डीएनए हिंदी: क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) क्रिकेट कमेंट्री के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी फन्नी बातों से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. बल्लेबाजी के बाद उन्होंने अपनी सीधी बातों से भी फैंस को दीवाना बनाया है. आज उन्होंने ट्वीटर पर एक सवाल पूछा जिसके जवाब पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'सबसे ज्यादा किससे डर लगता है?' इस सवाल के जवाब में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों ने रिप्लाई कर दिया है. कुछ जवाब तो इतने अजीब हैं कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वीरू के इस सवाल के जवाब में एक यूजर ने न्यूजीलैंड लिखा. जिसके बाद सहवाग ने उन्हें रिप्लाई करते हुए कहा, 'हां यार, मासूम से हैं लेकिन नॉकआउट्स में बड़ा बुरा करते हैं हमारे साथ.' इसके बाद तो रिप्लाई की बाढ़ आ गई.
Sabse jyada darr kisse lagta hai ?
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 4, 2023
Haan yaar, maasoom se hain but Knockout mein bada bura karte hain hamaare saath
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 4, 2023
Abi tho isse se @virendersehwag pic.twitter.com/jwFa0gXxCE
— 𝐀𝐍𝐔𝐑𝐀𝐆 (@ANURAG_2626) February 4, 2023
jab india ki last umeed virat out ho jaaye tabh jayda darr lagta hai
— sumit (@sumititmus) February 4, 2023
गेंदबाज़ को आपकी बल्लेबाज़ी सें
— नागौरी ताऊ💎 (@Nagauritau) February 4, 2023
जनता को मोदी जी के 8 बजे के ऐलान से
बीजेपी को भारत तोड़ो यात्रा से
कांग्रेस को राहुल गांधी से
और राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी को बैनीवाल से
🤗🤗🤗🫣
Baap baap hota hai
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 4, 2023
Sabse jyada dar lagta hai, Monday ko Office jaane mein!!!
— JaiDeEp🍭 (@rozgarEngineer_) February 4, 2023
Jab aap defensive khelne lagte thay.
— Umesh Malik🇮🇳 (@umeshm712) February 4, 2023
Apni wife se
— Niraag® S 🏏 (@niraag69) February 4, 2023
44 साल के सहवाग ने भारत के लिए साल 1999 में वनडे डेब्यू किया था और दो साल बाद उन्हें टेस्ट में भी खेलने का मौका मिला. वह भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने पावरप्ले में खेलने का तरीका ही बदल कर रख दिया था. वीरू ने 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 8586, वनडे में 8273 और टी20 में 394 रन बनाए हैं. वह 2011 वर्ल्डकप चैंपियन और 2007 टी20 वर्ल्डकप चैंपियन टीम का भी हिस्सा रहे थे. उन्होंने मार्च 2013 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सहवाग ने पूछा सबसे ज्यादा डर किससे लगता है, जवाब में खुद ही बताया कौन करता है सबसे बुरा