भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया. जहां विराट कोहली का सामना ऑस्ट्रेलियाई फैंस के साथ भी हो गया. दरअसल चौथे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टस को कंधा मार दिया था. जिसपर काफी विवाद हुआ था और मैच रेफरी ने कोहली पर एक्शन लेते हुए. उनके ऊपर 20% मैच फीस और 1 डिमेरिट अंक की सजा दी थी.
मगर इसपर ऑस्ट्रेलिया फैंस खुश नहीं थे. वो लगातार विराट कोहली को अपना निशाना बना रहे थे. उनका साथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी दे रही थी. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में जब विराट कोहली 36 रन पर आउट होकर पवेलियन जा रहे थे. तब ऑस्ट्रेलिया फैंस कोहली की हूंटिग करने लगे. जिसपर कोहली को गुस्सा आ गया.
फैंस के हूटिंग का दिया तगड़ा जवाब
पहली पारी में 36 रन पर आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जाते हुए ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कई फैंस ने इस दौरान कोहली को लेकर अपशब्दों का प्रयोग भी किया. जिसपर कोहली को गुस्सा आ गया.
https://x.com/HitmanCricket/status/1872548316124434471
उन्होंने फैन को जबाव देने का मूड बनाया और वापस मैदान की ओर जाकर फैंस के पास पहुंच गए. तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस पवेलियन की ओर पहुंचाया, लेकिन कोहली बाईं ओर स्टैंड की ओर देख रहे थे. कोहली का गुस्सा देखकर फैंस की बोलती बंद हो गई.
पर्थ टेस्ट के बाद बल्ला रहा है शांत
विराट कोहली ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के पहले मैच के दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था. जिसके बाद उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है. कोहली के खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम को लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 टेस्ट मैच गंवाने पड़े है.
वही मेलबर्न में लगातार तीसरा टेस्ट जीतने का सपना भी पूरा नहीं हुआ. विराट कोहली ने इस सीरीज में 27.83 के औसत से सिर्फ 167 रन बनाए है. जिसमें एक शतक भी शामिल है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AUS vs IND: विराट कोहली का पुराना वीडियो वायरल, ऑस्ट्रेलियाई फैंस के हूटिंग का दिया ऐसा जवाब, देखते रह जाएंगे आप