डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी शुरुआत शानदार की है. इस मैच में विराट कोहली छाए रहे. विराट ने लड़खड़ाती बल्लेबाजी को तो संभाला ही, फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है. हालांकि, इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने शानदार 97 रन की पारी खेलने वाले के एल राहुल. विराट कोहली को एक ऐसा इनाम दिया गया है जो बेहद खास है. बीसीसीआई की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली को टीम की ओर से 'गोल्ड मेडल' दिया गया है. विराट कोहली भी बाकी पदक विजेताओं की तरह मेडल को मुंह से काटते नजर आए.
टीम इंडिया ने ही विराट को कोहली को इस पदक से नवाजा है. टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कोहली को यह सम्मान देते हुए कहा कि यह उन्हें शानदार फील्डिंग के लिए दिया जा रहा है. बीसीसीआई ने इसका शानदार वीडियो जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली फील्डिंग कोच को इशारा करते हैं कि मेडल गले में पहनाइए. गले में मेडल पहनते ही विराट खुशी से इसे काटते नजर आए.
यह भी पढ़ें- विराट ने फिर बताया क्यों हैं वो सदी के महान बल्लेबाज, राहुल से भी मिला साथ
📽️ BTS from the #TeamIndia 🇮🇳 dressing room 😃👌 - By @28anand
— BCCI (@BCCI) October 9, 2023
A kind of first 🥇 #CWC23 | #INDvAUS
And the best fielder of the match award goes to....🥁
WATCH 🎥🔽https://t.co/wto4ehHskB
शानदार फील्डिंग के लिए हुई तारीफ
फील्डिंग कोच टी दिलीप ने विराट कोहली के साथ-साथ श्रेयस अय्यर की भी जमकर तारीफ की क्योंकि उन्होंने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा था. उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम में कंसिस्सिटेंसी देखते हैं औऱ विराट ने वह करके दिखाया है. विराट कोहली को यह पुरस्कार मिलने के बाद पूरी टीम ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. विराट भी अपने प्रदर्शन से काफी खुश दिखे.
यह भी पढ़ें- विराट और राहुल ने कांटे के मुकाबले को बनाया एकतरफा, शुरू हुआ टीम इंडिया का विजयरथ
इस मैच में विराट कोहली ने दो शानदार कैच लपके थे. पहला विकेट गिराने में भी उनकी अहम भूमिका थी जब उन्होंने एक तेज कैच स्लिप में लपका था. 199 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया जब सिर्फ 2 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी थी तब विराट कोहली और के एल राहुल ने पारी को संभाला को जीत दिलाई. विराट कोहली ने 85 रन बनाए तो के एल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली और छक्का लगाकर मैच जीत लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट कोहली ने जीता गोल्ड मेडल, जानिए क्रिकेट में क्यों मिला ये खास इनाम