रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो गया है. स्मृति मंधाना की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL)2024 का खिताब जीत लिया है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराते हए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टीम की इस सफलता पर विराट कोहली खुश से झूम उठे. हाल ही में इंग्लैंड से भारत लौटे कोहली ने आरसीबी के चैंपियन बनते ही वीडियो कॉल के जरीए स्मृति मंधाना समेत पूरी टीम को बधाई दी.

आरसीबी के चैंपियन बनने पर गदगद हुए कोहली

आरसीबी की पहली ट्रॉफी जीत पर विराट कोहली खुशी से गदगद नजर आए. उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से टीम को बधाई देने के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ की. कोहली ने आरसीबी के चैंपियन वाले पोस्टर को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए टीम को बधाई दी और सुपरवूमेन लिखा. इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट करके भी टीम की तारीफ की.

विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी 

आरसीबी फैंस का पूरा हुआ सपना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइजी इससे पहले कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी. आरसीबी आईपीएल फाइनल में तीन बार पहुंची है, लेकिन ट्रॉफी उठाने का उनका सपना अभी भी अधूरा ही है. वहीं चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में भी आरसीबी को खाली हाथ ही रहना पड़ा. पैक शेड्यूल की वजह से यह लीग अब नहीं आयोजित होती हैं. ऐसे में स्मृति मंधाना की टीम ने डब्ल्यूपीएल खिताब जीतकर करोड़ों आरसीबी फैंस को मुस्कुराने का मौका दे दिया.

मैच का ऐसा रहा हाल

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए धमाकेदार शुरुआत की थी. कप्तान मेग लानिंग और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में 61 रन जोड़ लिए थे. इसके बाद आरसीबी ने दमदार वापसी करते हुए दिल्ली को 113 रन पर ही ढेर कर दिया. इसमें सबसे बड़ा योगदान सोफी मोलिन्यू का रहा, जिन्होंने 8वें ओवर में तीन विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम की कमर ही तोड़ी दी. रही सही कसर श्रेयंका पाटिल ने पूरी की. उन्होंने लानिंग सहित 4 विकेट झटके.

अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने ठोस शुरुआत की. कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने भले ही पावरप्ले में 25 रन जोड़े, लेकिन टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया. फील्ड खुलते ही डिवाइन ने अपने तेवर दिखाए और राधा यादव के ओवर में 18 रन बटोरे. इस ओवर में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. अगले ओवर में मंधाना ने भी चौका लगाया. डिवाइन के आउट होने के बाद मंधाना ने धैर्यपूर्ण बैटिंग की और 32 रन बनाए. एलिस पेरी ने नाबाद 35 रन की पारी खेल आरसीबी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. ऋचा घोष के बल्ले से विजयी चौका आया.

IPL 2024 में नजर आएंगे कोहली

विराट कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे. उन्हें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन विराट ने अपना नाम वापस ले लिया था. अब वह सीधे आईपीएल 2024 में खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स को मुताबिक, कोहली आरसीबी के प्री सीजन कैंप से जुड़ गए हैं. विमेंस टीम के खिताब जीतने के बाद आरसीबी की मेंस टीम भी इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए बेताब होगी.


ये भी पढ़ें: 'मैंने कभी भी उसे...' Hardik Pandya के Gujarat Titans छोड़ने पर हेड कोच का बड़ा बयान 


DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Virat Kohli Video Call to Smriti Mandhana After RCB WPL 2024 Title Win over Delhi Capitals
Short Title
RCB बनी WPL चैंपियन तो Virat Kohli ने किया वीडियो कॉल, स्मृति मंधाना समेत पूरी ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli Video Call to Smriti Mandhana After RCB WPL 2024 Title Win over Delhi Capitals
Caption

स्मृति मंधाना से वीडियो कॉल पर बात करते कोहली

Date updated
Date published
Home Title

RCB बनी WPL चैंपियन तो Virat Kohli ने किया वीडियो कॉल, स्मृति मंधाना समेत पूरी टीम को दी बधाई

Word Count
611
Author Type
Author