इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था. आईपीएल का इतिहास रहा है कि जो टीम पिछले सीजन चैंपियन बनी होती है, उसी टीम के मुकाबले के साथ ही अगले सीजन का आगाज होता है. विराट कोहली सीजन के पहले ही मैच से एक्शन में होंगे. इस बीच एक खबर सामने आई है कि विराट कोहली का दोस्त भी आईपीएल में नजर आने वाला है. दरअसल, विराट का दोस्त आईपीएल में अंपायरिंग करते हुए दिखाई पड़ेगा. आइए जानते हैं कि वो दोस्त कौन है.
अंपायरिंग करेगा विराट का दोस्त
विराट कोहली और उनके दोस्त तन्मय श्रीवास्तव का काफी गहरा नाता रहा है. इन दोनों प्लेयर्स ने 17 साल पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप एक साथ खेला हुआ है. विराट कोहली की कप्तानी में तन्मय श्रीवास्तव ने अंडर-19 का खिताब जीता था. तब विराट और तन्मय काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. उस दौरान टीम में रवींद्र जडेजा और मनीष पांडे जैसे कई बड़े नाम थे. हालांकि सभी खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. लेकिन तन्मय श्रीवास्तव ही इससे महरूम रह गए.
अंंपायरिंग करते ही तन्मय रचेंगे इतिहास
तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल 2025 में वापसी कर रहे हैं. इस बार वो अपना फैसला सुनाएंगे. दरअसल, आईपीएल 2025 में तन्मय श्रीवास्तव अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे. हालांकि तन्मय श्रीवास्तव जैसे ही अंपायरिंग करेंगे, वैसे ही वो एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दुनिया के वो ऐसे पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिसने पहले आईपीएल खेला और बाद में आईपीएल में अंपायरिंग की. उन्होंने साल 2007-08 और 2009 में पंजाब के लिए खेला है.
कैसा रहा तन्मय श्रीवास्तव का करियर
विराट कोहली के जिगरी दोस्त तन्मय श्रीवास्तव ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन उनका घरेलू क्रिकेट काफी शानदार रहा है. उन्होंने 90 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4918 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक भी जड़े हैं. वहीं 44 लिस्ट ए में उन्होंने 1728 रन हैं. इसके अलावा 34 टी20 मैचों में 649 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

आईपीएल 2025-तन्मय श्रीवास्तव
विराट कोहली के साथ खेला अंडर 19 वर्ल्ड कप, पंजाब के लिए आईपीएल खेलने के बाद अब अंपायरिंग करेगा ये खिलाड़ी