ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम जल्द ही घर वापस लौटेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली 7 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से रवाना होंगे. वही बाकी भारतीय खिलाड़ी बाद में घर लौटेंगे. सिडनी टेस्ट तय समय से पहले खत्म होने की वजह से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में फंस गई.
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के लिए टिकट उपलब्ध हो जाते तो टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया से उड़ान भर देंगे. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा. वही 10 साल के बाद टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर गंवा दी है.
लंदन से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे कोहली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ मैदान पर हुई थी. जिसका हिस्सा बनाने के लिए सबसे पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. वही भारत के बाकी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके बाद लौटे थे. ऑस्ट्रेलिया में लगभग 2 महीने का समय बिताने के बाद कोहली वहां से लौट रहे है.
लेकिन सवाल खड़ा ये होता है कि वो ऑस्ट्रेलिया से सीधे लंदन जाएंगे या भारत लौटेंगे. क्योंकि कोहली अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में ही शिफ्ट रहते है. उनके बचपन के कोच ने खुलासा किया था कि वो लंदन में शिफ्ट बनाने का फ्लान बना रहे है.
कहां के लिए भरेंगे उड़ान
विराट कोहली जब भी भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेलते है. तो परिवार के साथ लंदन रहने के लिए चल देते है. कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है.
जिसकी वजह से मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे है कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद सीधे लंदन के लिए रवाना हो सकते हैं. क्योंकि भारत के लिए फ्लाइट की टिकट नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से पूरी टीम इंडिया सिडनी में फंसी हुई है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लंदन या भारत? ऑस्ट्रेलिया से रवाना होकर कहां जाएंगे विराट कोहली, सिडनी से आ गई खबर