डीएनए हिंदी: भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series 2023) खेल रही है. शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अब तीसरे वनड के लिए टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram ODI) पहुंच चुकी है. पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी तिरुवनंतपुरम में हैं और उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी है. प्रैक्टिस से समय निकालकर विराट अनुष्का शहर के दौरे पर निकले और उन्होंने एक बीच की फोटो शेयर की जिसमें विराट कोहली ने शर्टलेस नजर रहे हैं.
विराट कोहली अक्सर सीरीज के बीच में समय निकालकर अनुष्का के साथ नजर आते हैं. इससे पहले उन्हें मुंबई की सड़को पर देखा गया था जहां वह अनुष्क के पीछे स्कूटी पर बैठे थे. कोहली को टी20 वर्ल्डकप के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर अनुष्का के साथ देखा गया था. कोहली क्रिकेट के साथ अपनी पत्नी को टाइम देना नहीं भूलते. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे से कोहली रेस्ट भी ले सकते हैं क्योंकि भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है और युवाओं को मौका देने के लिए टीम मैनेजमेंट ये कदम उठा सकती है. कोहली की इस पोस्ट पर लोग अलग अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. साउथ में फिलहाल ठंड नहीं पड़ रही है लेकिन कुछ ऐसे यूजर भी हैं जो कह रहे हैं कि पैसे वालों को ठंड भी नहीं लगती है.
भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड में दोपहर 1.30 बजे से मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज के बाद 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में विराट कोहली शामिल हैं. ऐसे में हो सकता है कि कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे न खेलें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

virat kohli shares photo with anushka sharma before india vs new zealand odi series 2023 ind vs nz
कड़ाके की ठंड में कोहली ने शेयर की अनुष्का के साथ शर्टलेस फोटो, फैंस कर रहे ऐसी बातें