डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का समापन हो चुका है. भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 61 मेडल जीते हैं. पूरे देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी ट्वीट कर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि पूरे देश को इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर गर्व है. उनका ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आया है और यूजर्स कोहली की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Virat Kohli Tweet For CWG 2022 Medal Winners
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'आपने हमारे देश की शान को कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है. CWG 2022 में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों और विजेताओं को बधाई. हमें आप सब पर गर्व है. जय हिंद.'
You have brought great laurels for our country. Congratulations to all our winners and the participants of CWG 2022. We are so proud of you. Jai Hind 🇮🇳👏 pic.twitter.com/phKMn7MMdY
— Virat Kohli (@imVkohli) August 9, 2022
बता दें कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 मेडल जीते हैं. भारत ने कुल 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. खुशी की बात यह भी है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस बार सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. हॉकी में महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने मेडल जीता है. महिला टीम ने ब्रॉन्ज तो पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: उमेश यादव ने इंग्लैंड में बरपाया कहर, वीडियो देख आप भी कहेंगे- 'गजब यॉर्कर'
Asia Cup 2022 से मैदान पर वापसी करेंगे कोहली
27 अगस्त से यूएई में एशिया कप की शुरुआत हो रही है. विराट कोहली भी इसी टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी करने वाले हैं. कोहली ने आखिरी मुकाबला इंग्लैंड में खेला था. उसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. हाल ही में किंग कोहली परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं.
पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से फॉर्म को लेकर परेशान हैं. उन्होंने आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था. फैंस को उम्मीद है कि एशिया कप में कोहली के बल्ले से ढेर सारे रन निकलेंगे.
यह भी पढ़ें: सबूत के साथ CWG में मेडल जीतने वाली एथलीट ने दिया केजरीवाल सरकार को मुंह तोड़ जवाब, कही ये बड़ी बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Commonwealth Games 2022: विराट कोहली ने कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलवीरों को कहा, 'आप पर गर्व है'