डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) को लेकर फैंस ही नहीं क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी भी काफी रोमांचित हैं. इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर दो पूर्व क्रिकेटर ने एक-दूसरे से उलट राय दी है. गौतम गंभीर जहां इन दो खिलाड़ियों की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण मान रहे हैं तो कपिल देव का बयान इससे अलग है. पूर्व कप्तान का मानना है कि सिर्फ इन दो खिलाड़ियों के दम पर जीत नहीं मिलेगी.
कपिल देव और गौतम गंभीर दोनों ने कही मार्के की बात
दरअसल कपिल देव ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि अगर टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतना है तो सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं जिता सकते हैं. दो खिलाड़ियों के दम पर सबसे बड़ा टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद आप नहीं कर सकते हैं. दूसरी ओर गौतम गंभीर ने कहा कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी सबसे बड़ी भूमिका होगी. इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर टीम पर भी पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के लिए BCCI नहीं छोड़ेगा कोई कसर, जल्द ठीक कराने के लिए कर रहा ये खास इंतजाम
बीसीसीआई का भी पूरा फोकस वनडे वर्ल्ड कप पर
बीसीसीआई ने भी साल की पहली रिव्यू मीटिंग में स्पष्ट कर दिया है कि टीम का पूरा फोकस वनडे वर्ल्ड कप पर होना चाहिए. इसके लिए बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि खिलाड़ियों को अगर जरूरत महसूस हो तो आईपीएल के दौरान भी रेस्ट ले सकते हैं. इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया.
यह भी पढ़ें: वृंदावन की गलियों में अनुष्का के साथ दिखे विराट कोहली, बाबा नीम करौली का लिया आशीर्वाद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Virat Kohli-Rohit Sharma करेंगे World Cup में कमाल, गौतम गंभीर ने दिया कपिल देव की बात का उल्टा जवाब