रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली और रेलवे का मुकाबला 30 जनवरी को खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली पहुंच चुके हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में विराट अभ्यास कर रहे हैं और पसीना बहा रहे हैं. विराट की अभ्यास की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. विराट कोहली दिल्ली रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं और अब इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
रेलवे के खिलाफ मैच के लिए शुरू किया अभ्यास
विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में रेलवे के खिलाफ मुकाबले से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है. विराट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिल्ली टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर दौड़ लगा रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली अपनी फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे और टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखे सकते हैं.
Virat Kohli with Delhi team in #RanjiTrophy ❤️#ViratKohli pic.twitter.com/PKPen7hPmV
— 𝐒𝐚𝐚𝐧𝐯𝐢 🌸 (@Saanvisedurraho) January 28, 2025
12 साल बाद रणजी मुकाबला खेलेंगे विराट
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल बाद रणजी में वापसी करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलने वाले हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है. हालांकि बीसीसीआई ने भी सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भी कहा है. इससे पहले रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए खेला था. लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. विराट ने अब तक रणजी में 23 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 5 शतक भी जड़े हैं.
इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे विराट
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में ऋषभ पंत नहीं शामिल हैं. वहीं आयुष बदोनी की कप्तानी में विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलेंगे, जो विराट से काफी युवा खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले AB De Villiers की वापसी, फिर होगी चौकों-छक्कों की बारिश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranji Trophy 2024-25- Virat Kohli
रणजी मैच से पहले दिल्ली पहुंचे Virat Kohli, मैदान पर बहाया पसीना; इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे मुकाबला