भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. जिसको लेकर दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. दिल्ली की टीम 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. 

दिल्ली ने 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेला था. जिसमें भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. अब विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. 

13 साल के बाद रणजी में नजर आएंगे कोहली

विराट कोहली पूरे 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने साल 2012 में आखिरी बार उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेला था. जिसमें वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. अब कोहली रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए दिखाई देंगे.  उनको दिल्ली के स्क्वाड में जगह मिल गई है.

वही ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हालांकि को भारत के एक छोटे शिविर में 2 फरवरी से हिस्सा लेंगे. जिसकी वजह से वो चयन के लिए  उपलब्ध नहीं थे. रेलवे के खिलाफ मुकाबले  में आयुष बदोनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. 

 

रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली का  स्क्वाड 

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी(विकेटकीपर), वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स , सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी (विकेटकीपर). 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Virat Kohli named in Delhi's Ranji Trophy squad, no Rishabh Pant Ayush Badoni to remain captain
Short Title
विराट कोहली को टीम में मिली जगह, पंत हुए बाहर, दिल्ली के स्क्वाड का हो गया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli and pant
Date updated
Date published
Home Title

विराट कोहली को टीम में मिली जगह, ऋषभ पंत हुए बाहर, दिल्ली के स्क्वाड का हो गया ऐलान

Word Count
317
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफीव में खेलते हुए नजर आएंगे. उनको दिल्ली के स्क्वॉड में जगह दी गई है. वही आयुष बदोनी दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया है.