डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत आ चुके हैं और 9 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए फैंस के बीच में भी काफी उत्साह है. साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ी भी एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए रेडी नजर आ रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के सबसे बड़ा खिलाड़ी मैच शुरू होने से पहले बेहद दुखी है. क्योंकि उसका नया फोन खो गया है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिनका एकदम नया डब्बा पैक फोन ही खो गया है और वो उसे ढूंढने में लगे हुए हैं.
ट्वीट कर बताया आखिर क्या हुआ
विराट ने खुद ट्विटर पर इस बात के बारे में अपने सभी फैंस को बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'अगर आपका नया फोन वो भी डब्बा पैक फोन खो जाए तो इससे ज्यादा बुरी फीलिंग शायद ही कोई होती है. क्या आपने में से किसी ने देखा?' विराट ने ये ट्वीट सुबह 10.34 बजे किया था और दो घंटे से भी कम समय में इसे 11 लाख से ज्यादा लोगों ने न सिर्फ देखा, बल्कि फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर के लिए विश भी मांग रहे हैं कि उसे जल्द से जल्द खोया हुआ फोन वापस मिल जाए.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का भी है बस एक ही भगवान, आज भी है जिसके सबकुछ नाम
Nothing beats the sad feeling of losing your new phone without even unboxing it ☹️ Has anyone seen it?
— Virat Kohli (@imVkohli) February 7, 2023
फैंस विराट से फोन को लेकर बिलकुल भी चिंता न करने के लिए कह रहे हैं. उनका कहना है कि 'किंग कोहली' को अभी मैच के ऊपर ही फोकस करना चाहिए. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें फिर से रन बनाने हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'इस पोस्ट के बाद आपको अपने स्पॉनसर से 100x फोन मिल जाएंगे.' वहीं एक अन्य शख्स ने कमेंट में कहा कि भाई एक प्रमोशन ट्वीट कर दो और बदले में 1000 फोन ले लो.
9 फरवरी से है पहला टेस्ट
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी और पहले ही मैच को जीतकर सीरीज पर बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs AUS: Virat Kohli का डब्बा पैक फोन खोया, किंग ने पूछा क्या किसी ने देखा?