भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिा था. अब टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी ने भी संन्यास लेने का फैसला ले लिया है. खबरों की मानों तो उन्होंने अपने संन्यास के बारे में BCCI को सूचित कर दिया है. ऐसे में उनके इंग्लैंड दौरे में शामिल होने की संभावना कम है. हालांकि, BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने को कहा है. अब यह देखना ये होगा कि चयन समिति जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी, तब कोहली के भविष्य को लेकर क्या फैसला लिया जाएगा. विराट से पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई को) को टेस्ट क्रिकेट से र‍िटायरमेंट का ऐलान किया था. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को अलव‍ा कह दिया.

विराट कोहली लेंगे संन्यास?

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई चाहता है कि कोहली अपने फैसले पर फिर से विचार करें. उन्होंने अभी तक बोर्ड के अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है. सूत्रों ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, 'उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से आगे बढ़ रहे हैं. बीसीसीआई ने उनसे फिर से सोचने का आग्रह किया है क्योंकि महत्वपूर्ण इंग्लैंड दौरा आने वाला है. उन्होंने अभी तक अनुरोध पर जवाब नहीं दिया है.'

ये भी पढ़ें-IPL 2025 Update: BCCI को इस देश से मिला IPL कराने का ऑफर, जानिए पूरा मामला

रोह‍ित की तरह कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलव‍िदा कह दिया था. ऐसे में ROKO (रोहित और कोहली) की जोड़ी क्रिकेट फैन्स को वनडे में खेलती हुई द‍िखेगी. वहीं दोनों वर्तमान में आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए द‍िखे थे. ज‍िसे फ‍िलहाल भारत-पाक‍िस्तान के तनाव के कारण स्थग‍ित कर दिया गया है.  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 

Url Title
virat kohli made up his mind to take retirement from test cricket after Rohit sharma bcci urges to reconsider the decision
Short Title
रोहित के बाद अब विराट कोहली भी कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा, इंग्लैंड दौरे पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli RECORD
Date updated
Date published
Home Title

Virat Kohli Test Retirement: रोहित के बाद अब विराट कोहली भी कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा, इंग्लैंड दौरे पर नहीं होंगे शामिल
 

Word Count
325
Author Type
Author