डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप से भले ही टीम इंडिया की छुट्टी हो चुकी हो, लेकिन एक खिलाड़ी है जो अभी भी टीम का नाम रोशन कर रहा है. ये महान खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली हैं. जो भारत के बाहर होने के बाद भी टॉप पर बने हुए हैं. विराट ने अपनी दम पर जितना हो सका टीम को खींचा और इसी वजह से वो अभी भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के किंग बने हुए हैं. कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत भी इतना जोरदार है कि इसके आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है.
2012 से लगे हुए हैं कोहली
विराट कोहली बेशक व्हाइट बॉल क्रिकेट के किंग हैं, लेकिन ये किंग आज भी उस खिताब से दूर है, जिसके वो यकीनन हकदार हैं. कोहली भारत के लिए जब से टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. तब से एक भी बार टीम इंडिया ये खिताब नहीं जीत पाई. जब कि कोहली हर बार टॉप स्कोरर बनकर ही विदाई लेते हैं. 2012, 2014, 2016 और अब 2022 इन चार टी20 वर्ल्ड कप में कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. और तो और 2022 के वर्ल्ड में उनके 296 रन हैं, जो कि टूर्नामेंट में अभी सबसे ज्यादा हैं. फाइनल में अगर इंग्लैंड ऐलेक्स हेल्स (211 रन) और जॉस बटलर (199 रन) अगर शतकीय पारी खेलते हैं तभी वो कोहली को पीछे कर पाएंगे.
जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, बड़े-बड़े दिग्गजों को किनारे लगाया
कोहली का औसत देख छूट जाएंगे पसीने
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में चार अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने कुल 6 पारियां खेली, जिनमें 4 बार वो नबाद रहे. कोहली ने 98.66 की औसत से 296 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 136.40 का रहा है. ऐसे आंकड़े पूरे वर्ल्ड कप में अभी तक किसी खिलाड़ी के नहीं हैं. लेकिन इतना कुछ करने के बाद भी कोहली और टीम इंडिया दोनों ही वर्ल्ड कप ट्रॉफी से दूर हैं.
एडिलेड में दिखा था धमाकेदार कुंग फू, जानें पठान के कौन-से टिप्स के बाद आया पंड्या का तूफान
बस एक मुराजद पूरी होनी है बाकी
मॉडर्न डे क्रिकेट के किंग के लिए टी20 वर्ल्ड कप ना जीत पाना बेहद निराश करने वाला है. क्योंकि ये कई साल की मेहनत थी, जो रंग लाते-लाते रह गई. कोहली और भारतीय टीम को अब फिर से कमर कसनी है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म होने के बाद अगले साल से 50 ओवर वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है, जो कि भारत में ही खेला जाएगा. कोहली के करोड़ों चाहने वाले इस आस में हैं कि अब कुछ भी हो जाए टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीते और उनके पसंदीदा खिलाड़ी की सबसे बड़ी मुराद भी पूरी हो जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
99 की औसत से बनाए रन, अकेले पूरी टीम को ढोया, एक ऐसा राजा जो अब भी खिताब से दूर