भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जिसमें कोहली पूरे सीरीज के दौरान अपने फॉर्म को लेकर जूझते रहे. अब कोहली टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के लिए बड़ा कदम उठा सकते है. भारत को इसी साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
ऐसे में सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि विराट कोहली आईपीएल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलकर तैयारी कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले विराट कोहली ये काम कर सकते हैं. जिससे वो वहां की परिस्थितियों में खुद को बेहतर तरीके से ढाल सके और अपनी तकनीक पर काम कर सके.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 - 27 की होगी पहली सीरीज
भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 - 27 की पहली सीरीज इंग्लैंड से खेलनी है. वो भी इंग्लिश परिस्थितियों में खेली जाएगी. जिसकी वजह से भारत इसकी तैयारी में जुटी हुई है. पिछले इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया था. वही सीरीज में भारत को बढ़त भी मिल गई थी. मगर आखिरी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई.
विराट कोहली ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 47.32 के औसत से 1315 रन बनाए है. साल 2018 के इंग्लैंड दौरे पर 593 रन बनाया था. मगर 2021 का दौरा कोहली के लिए कुछ ठीक नहीं रहा था.
किस टीम से खेल सकते हैं विराट कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले विराट कोहली अपने फॉर्म में लौटना चाहेंगे. वही उनके अच्छे प्रदर्शन भारतीय टीम को भी फायदा होगा. ऐसा माना जा रहा है कि कोहली सरे या यॉर्कशायर जैसी बड़ी काउंटी टीमों में से किसी एक के साथ जुड़ सकते हैं.
भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ चुके है. जिससे उनके खेल में सुधार भी देखने को मिला है. अब विराट कोहली भी इसी नक्शेकदम पर चल सकते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पुजारा और रहाणे के नक्शेकदम पर चल सकते है विराट कोहली, IPL 2025 के बाद खेलेंगे यह टूर्नामेंट!