डीएनए हिंदी: ईडन गार्डंस में विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐतिहासिक शतक जड़ दिया है. उन्होंने मैच के 49वें ओवर में अपने वनडे करियर का 49वां शतक पूरा किया. इसी के साथ कोहली ने अपने आइडल सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर ली है. आज, 05 नवंबर को कोहली का बर्थडे भी है. वह अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके को खास बनाते हुए कोहली ने इतिहास रच दिया. वह बर्थडे पर वर्ल्डकप शतक ठोकने वाले तीसरे बल्लेबाज बने.
यह भी पढ़ें: कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, सबसे तेज, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बने खिलाड़ी
कोहली से पहले इन बल्लेबाजों ने बर्थडे पर लगाए हैं वर्ल्डकप शतक
वर्ल्डकप 2023 में ही ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने अपने बर्थडे पर शतक ठोक दिया था. 20 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मार्श ने 108 गेंदों में 121 रन की पारी खेली थी. बर्थडे पर वर्ल्डकप शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज रॉस टेलर हैं. टेलर ने 2011 वर्ल्डकप में यह कारनाम किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 124 गेंदों में ताबड़तोड़ 134 रन कूटे थे. कोहली बर्थडे पर वर्ल्डकप शतक ठोककर खुद को गिफ्ट देने वाले तीसरे बल्लेबाज बने.
बर्थडे पर वनडे शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय
कोहली ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. बर्थडे पर वनडे शतक ठोकने का कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी विनोद कांबली हैं. इसके बाद उनके बचपन के दोस्त सचिन ने भी अपने जन्मदिन पर शतक ठोका था. कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोककर इस एलिट लिस्ट में शामिल हो गए.
भारत को 326 के टोटल तक पहुंचाया
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. 5.4 ओवर में टीम इंडिया 62 रन पर पहुंच चुकी थी. इसके बाद रोहित अपना विकेट गंवा बैठे. उनके आउट होने के बाद विकेट धीमी होती गई और बल्लेबाजी के लिए मुश्किलात पैदा कर रही थी. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर (77) ने पिच को देखते हुए शुरू में समय लिया और कमजोर गेंदों को सीमारेखा के पार पहुंचाया. कोहली अंत तक खड़े रहे और 121 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. रवींद्र जडेजा ने अंत के ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 29 रन ठोके. भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 327 रन का लक्ष्य रखा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोलकाता के ईडन गार्डेंस बना विराट कोहली के महाकारनामे का गवाह, बर्थडे पर शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में भी हुए शुमार