भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद शनिवार 15 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में शामिल हो गए. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले विराट कोहली ने अपने फैंस के दिल में डर पैदा कर दिया है. दरअसल, उन्होंने आरसीबी इनोवेशन लैब में अपने संन्यास के संकेत दिए हैं. आइए जानते हैं कि क्या कहा है.
विराट ने दिए संन्यास के संकेत
पीटीआई के अनुसार, विराट कोहली ने आरसीबी के इनोवेशन लैब में बात करते हुए कहा, "मैं शायद दोबारा ऑस्ट्रलिया का दौरा न करूं. इसलिए अतीत में जो भी कुछ हुआ है. मैं उसे लेकर संतुष्त हूं." बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का अगला दौरा साल 2027 में करना है, जिसे लेकर विराट ने साफ कर दिया है कि वो उससे पहले टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं.
रिटायर होकर क्या करेंगे विराट कोहली?
विराट कोहली ने रिटायरमेंट के बाद वाली लाइफ के बारे में कुछ सोचा नहीं है. इसको लेकर उन्होंने कहा, "सच कहूं तो मैं नहीं जानता हूं कि मैं संन्यास के बाद क्या करूंगा. कुछ दिन पहले मैंने भी अपने टीममेट खिलाड़ी से यही पूछा था और तो मुझे यही जवाब मिला. हां, लेकिन शायद मैं बहुंच ज्यादा घूमूंगा." बता दें कि विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में नजर आते रहते हैं. विराट को जैसे ही ब्रेक मिलता वो लंदन निकल जाया करते थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन किया. विराट ने दुबई की पिचों पर अपनी फॉर्म वापसी कर ली. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इसके अलावा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. विराट ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 54 की औसक से 218 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले SRH को मिली खुशखबरी, नीतीश रेड्डी ने यो-यो टेस्ट में किया कमाल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025-Virat Kohli
IPL 2025 से पहले Virat Kohli ने दिए संन्यास के संकेत, टेस्ट क्रिकेट को लेकर ये क्या बोल गए किंग कोहली