भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आईसीसी ने एक्शन ले लिया है. ICC ने कोहली को सजा देने में 5 घंटे का समय ही लिया है. ये कार्रवाई कोहली पर इसलिए हुई है कि उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टस को कंधे से टक्कर मार दी थी.
क्रिकेट के नियमों के अनुसार आप किसी खिलाड़ी को टच नहीं कर सकते. आईसीसी की आचार संहिता (COC)आर्टिकल 2.1 कहता है कि क्रिकेटर मैच के दौरान अगर किसी क्रिकेटर, अंपायर, मैच रेफरी या किसी और व्यक्ति पर फिजिकल कॉन्टैक्ट नहीं कर सकता है.
विराट कोहली को क्या मिली सजा
19 साल के सैम कोंस्टस को कंधा मारने के लिए भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है. सैम कोंस्टस को कंधा मारने के मामले में विराट कोहली की खूब आलोचना हो रही है.
इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड( ICC) के नियमों पर नजर डाले तो आर्टिकल 2.1 के अनुसार अगर किसी क्रिकेटर, अंपायर, मैच रेफरी या किसी और व्यक्ति पर फिजिकल कॉन्टैक्ट होता है. तब आईसीसी एक्शन लेती है.
डेब्यू टेस्ट में सैम कोंस्टस ने बल्ले से किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टस को भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए भारत के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल दी. जिसके बाद उनकी पूरे क्रिकेट जगत में खूब तारीफ हो रही है.
कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 2 छक्के जड़ दिए. जिनको खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अपने डेब्यू टेस्ट में कोंस्टस ने 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
वही सैम कोंस्टस ने विराट कोहली के साथ हुए बहस पर कहा कि जो मैदान में हुआ उसे वहीं रहने दें. इसके अलावा कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजों को लेकर भी बयान दिया. बुमराह को लेकर वो बोले कि मैं उन्हें टारगेट करने करना चाह रहा था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ICC ने विराट कोहली पर लिया एक्शन, सिर्फ 5 घंटे के भीतर सुना दी सजा, सैम कोंस्टस मामले में हुई कार्रवाई