डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खिलाड़ियों की प्राइवेसी में दखल देने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर होटल रूम का वीडियो लीक होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने फैंस से अपील की है कि सेलिब्रिटीज और खिलाड़ियों को सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं समझना चाहिए. बता दें कि इससे पहले भी कोहली और अनुष्का ने अपनी बेटी की तस्वीरें लीक होने पर नाराजगी जाहिर की थी. पूर्व कप्तान ने कहा कि वह फैंस की भावनाएं समझते हैं लेकिन हर इंसान का अपना पर्सनल स्पेस भी होता है.  

Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर जताई नाराजगी
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'मैं समझता हूं कि फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटरों और खिलाड़ियों से मिलकर और उन्हें देखकर काफी खुश और उत्साहित हो जाते हैं. मैंने हमेशा इसकी सराहना की है.  यह वीडियो खास मुद्दे पर है जिससे मैं काफी परेशान हूं और यह मेरी प्राइवेसी में दखल देना भी है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

कोहली ने आगे कहा कि अगर मेरे होटल रूम तक में मुझे प्राइवेसी नहीं मिल पाएगी तो मैं कहीं और अपने पर्सनल स्पेस की कैसे उम्मीद कर सकता हूं? मैं इस तरह के जुनून और प्राइवेसी में ऐसे दखल देने के तरीके को पसंद नहीं करता हूं. कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें सिर्फ़ अपने मनोरंजन का सामान नहीं समझें. 

यह भी पढ़ें: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग...बैटिंग... से लेकर गिनाए ये सारे बहाने

होटल रूम का वीडियो लीक होने पर जताई नाराजगी
दरअसल कोहली के होटल रूम का वीडियो किसी फैन ने लीक कर दिया है जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. इससे पहले भी एक बार स्टेडियम में मौजूद अनुष्का के साथ वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. उस वक्त भी उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की थी. कोहली से पहले कई और खिलाड़ियों और सेलिब्रिटी ने पर्सनल स्पेस को लेकर मीडिया से अपील की है. फिलहाल पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ हैं. टीम इंडिया अभी प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर है. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को आज आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत की तलाश, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल जानें यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Virat Kohli gets angry on fans after his room video goes viral writes instagram post
Short Title
होटल रूम का वीडियो लीक होने पर भड़के विराट कोहली, फैंस की लगाई क्लास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli instagram post
Caption

virat kohli instagram post

Date updated
Date published
Home Title

होटल रूम का वीडियो लीक होने पर भड़के विराट कोहली, देखें क्या कहा