डीएनए हिंदी: Shikhar Dhawan News- श्रीलंका के खिलाफ होम सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया (Team India) के वनडे स्क्वॉड में जिस नाम के नहीं होने की चर्चा सबसे ज्यादा हुई है, वो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के 'गब्बर' यानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हैं. पिछले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में शिखर वनडे सीरीज के कप्तान के तौर पर मौजूद थे, लेकिन अब उन्हें सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसा तब है, जबकि अगले साल भारत को अपनी ही धरती पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) खेलना है और शिखर का रिकॉर्ड ICC इवेंट्स में जोरदार रहा है. इसके बावजूद चयनकर्ताओं उन्हें चुनने के लिए फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (Shubhman Gill) और दोहरा शतक ठोकने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) की अनदेखी नहीं कर पाए हैं. 

साल 2013 के बाद यह पहला मौका है, जब शिखर को वनडे टीम से ड्रॉप किया गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि शिखर की टीम इंडिया से विदाई पिछले साल ही हो जानी थी, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) उस समय उनकी ढाल बनकर टीम में उन्हें बरकरार करा ले गए थे.

पढ़ें- Ranji Trophy 2022: Arjun Tendulkar पहली बॉल पर हुए Out, डेब्यू में लगाए शतक पर उठे सवाल

क्या है मीडिया रिपोर्ट में

Cricbuzz की रिपोर्ट में कहा गया है कि सलेक्टर्स साल 2021 की शुरुआत में ही शिखर धवन को आउट ऑफ फॉर्म मानते हुए टीम से बाहर करने की तैयारी में थे, लेकिन विराट कोहली बीच में आ गए. उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान थे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ODI टीम में शिखर को बरकरार रखने के लिए तैयार कर लिया था. इसके बाद पिछले साल दिसंबर में कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

पढ़ें- PAK vs NZ Test: Kane Williamson ने जड़ा दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में सचिन, द्रविड़ से भी आगे

कोहली को साबित किया था सही

शिखर धवन ने भी अपने कप्तान विराट कोहली की तरफ से दिखाए गए यकीन को सही साबित किया था. उन्होंने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 169 रन बनाए थे और रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद अगले 16 महीने के दौरान वे रेगुलर कप्तानों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी का भार भी संभालते रहे हैं, लेकिन उनका बल्ला बहुत ज्यादा बेहतर खेल नहीं दिखा सका है.

पढ़ें- MCG पर फिर होगा IND vs PAK मैच? जल्द होने वाला है 15 साल का इंतजार खत्म

22 मैच में बनाए हैं 688 रन

37 साल के शिखर धवन इस साल 22 मैच में महज 688 रन बनाए पाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 34.40 का रहा है और वे एक बार भी पारी में 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. हाल ही में बांग्लादेश टूर के दौरान 3 वनडे मैचों में वे 7, 8 और 3 रन की पारी ही खेल पाए थे. ऐसे में उनके स्थान को लेकर सवाल लगातार उठ रहे थे.

पढ़ें- BBL 12: बदले के इरादे से Sydney Sixers के खिलाफ उतरेंगे Aaron Finch और Shoun Marsh, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

क्या खत्म हो गया शिखर का इंटरनेशनल करियर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अब IPL 2023 तक टीम इंडिया को कोई भी व्हाइट बॉल सीरीज नहीं खेलनी हैं. ऐसे में शिखर के पास टीम इंडिया से दूर रहकर अपनी बल्लेबाजी के बारे में सोचने का मौका है. वह रणजी ट्रॉफी में खेलकर फॉर्म में लौट सकते हैं, जहां उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर 2019 में खेला था. इसके बाद IPL में वे फॉर्म दिखाकर रनों की बरसात के जरिये टीम इंडिया में एक आखिरी मौके की राह बना सकते हैं, जिसके लिए शायद भारतीय चयनकर्ता भी तैयार होंगे, क्योंकि वर्ल्ड कप में शिखर के अनुभव की जरूरत टीम इंडिया को ओपनिंग में जरूर रहेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Virat Kohli fought for shikhar dhawan drop Team india odi 2021 says report
Short Title
अगर नहीं होते Virat Kohli तो 2021 में ही टीम से बाहर हो जाते Shikhar Dhawan
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli Shikhar Dhawan
Caption

Virat Kohli Shikhar Dhawan (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

अगर नहीं होते Virat Kohli तो 2021 में ही टीम से बाहर हो जाते Shikhar Dhawan, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा