डीएनए हिंदी: विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये केवल नाम नहीं बल्कि एक इमोशन है. विराट मैदान पर अपने चौके-छक्के के जरिए टीम इंडिया को मैच जिताकर फैंस का दिल जीतते आए हैं. वहीं विराट मैदान पर भी अपने अन्य अंदाज दिखाते रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) का मैदान पर अग्रेशन तो आए दिन देखने को मिलता है लेकिन इस बार उनका मौज मस्ती का अंदाज और डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारत-श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच जब मैच फंसा था और टीम इंडिया हार की कगार पर थी तो उस दौरान ही विराट डांस कर रहे थे.
भारतीय या विरोधी टीम के फैंस, सभी को विराट कोहली का बीच मैदान पर डांस करना दिलचस्प लगता है. कई बार तो फैंस चिल्लाकर इसकी डिमांड तक करते हैं. कुछ ऐसा ही भारत-श्रीलंका मैच के दौरान हुआ. मैच के दौरान बॉलीवुड के किंग खान का गाना 'लुंगी डांस' बजने लगता है. ऐसे में विराट खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते हैं.
Virat Kohli dancing during "Lungi Dance" song in the stadium.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2023
- The crowd favorite...!!!!!pic.twitter.com/LMPR90YvuJ
यह भी पढ़ें- अगर बादल बरसा तो किसपर गिरेगी 'बिजुली'? जानें कोलंबो में मैच होने का कितना है चांस
शाहरुख खान के गाने पर विराट का मजेदार डांस
विराट कोहली शाहरुख खान के गाने पर उस समय मस्ती में डांस करते नजर आते हैं, जब टीम इंडिया श्रीलंका से मैच हारने की कगार पर थी. वीडियो में दिखता है कि फील्डिंग के दौरान अचानक स्टेडियम में 'लुंगी डांस' गाना बजता है. गाना सुनकर विराट के पैर थिरकने लगते हैं और वो मस्ती में डांस करने लगते हैं. विराट को डांस करता देख फैंस खुशी से शोर मचाने लगते हैं.
यह भी पढ़ें-रिटायरमेंट से लौटे Ben Stokes ने तोड़ा सबसे बड़े इंग्लिश स्कोर का रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने ठोके 368 रन
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इस दौरान ही विराट कोहली के डांस का वीडियो रिकॉर्ड भी हो गया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. विराट कोहली के फैंस इस वीडियो पर दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि भारत ने श्रीलंका पर एशिया कप के सुपर 4 राउंड के रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और भारत ने इस प्रदर्शन के चलते ही 213 रनों का स्कोर भी डिफेंड कर लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाहरुख खान के गाने पर खुद को रोक नहीं पाए विराट कोहली, मैदान पर ही किया मजेदार डांस