डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का ग्रेस रोड पर लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के दूसरे दिन स्टैंड पर बैठे एक प्रशंसक को लेकर गुस्सा देखने को मिला. कोहली ने देखा कि कुछ प्रशंसक युवा भारतीय तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी का मजाक उड़ा रहे थे जो लीसेस्टरशायर की पारी के दौरान सीमा रेखा के पास वार्मअप कर रहे थे.
कोहली तब पेसर का बचाव करने के लिए ड्रेसिंग रूम की बालकनी में गए और प्रशंसक से उनकी कहासुनी हो गई जिसके कारण प्रशंसक ने उनके मामले में बहस की और दावा किया कि वह सिर्फ युवा खिलाड़ी के साथ एक फोटो चाहते थे.
विराट के गुस्से के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक शख्स कहता दिखा, "कब से बुला रहा हूं, फोटो वह नहीं खिचा रहा. माई मेरी जॉब छोड़ के यहां आया हूं. काम से कम फोटो तो खिंचवाना चाहिए. नगरकोटि को बुला रहा हूं." जिस पर कोहली जवाब देते हैं और कहते हैं कि, “मैच खेलने आया है या फोटो खिचवाने आया है.”
1983 World Cup: भारतीय टीम में शामिल था ये खिलाड़ी जिसने कभी नहीं खेला मैच
Real Captain who take stand with the youngesters, Kohli slammed a guy who was making fun of Kamlesh Nagarkoti during warm up game pic.twitter.com/rJrJpKddfr
— Cheeku (@cult_viratian) June 25, 2022
आपको बता दें कि नागरकोटी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के सदस्य नहीं हैं, लेकिन उन्होंने नवदीप सैनी, आर साई किशोर और सिमरनजीत सिंह के साथ नेट-गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड गए हैं. इस बीच कोहली का खराब प्रदर्शन जारी रहा क्योंकि वह पहली पारी में 33 रन पर आउट हो गए थे.
Cricket: इस बल्लेबाज जैसी न हो किसी की किस्मत! बेहतरीन शॉट खेला फिर भी हो गया आउट, देखिए वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्यों आगबबूला हुए Virat Kohli, बालकनी से ही लगा दी फैंस की क्लास!