डीएनए हिंदी: विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म इन दिनों कुछ खास नहीं चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Ind Vs Aus Test) में अब तक वह कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद वह महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे. उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी थीं और दोनों ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर कुछ फैंस कहने लगे कि अब अगले टेस्ट में सेंचुरी निकलेगी तो कुछ ने कहा कहीं ड्रॉ़प न हो जाए.
सोशल मीडिया पर आ गई रिएक्शन की बहार
फैंस विराट कोहली और अनुष्का के धार्मिक नियमों के पालन की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान नीम करौली बाबा के भी भक्त हैं और वह अक्सर दर्शन के लिए उत्तराखंड और मथुरा जाते हैं. महाकाल दर्शन पहले भी टीम इंडिया के की और खिलाड़ियों ने किया है. इंदौर टेस्ट शुरू होने से पहले केएल राहुल भी पत्नी के साथ महाकाल पहुंचे थे.
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor Anushka Sharma & Cricketer Virat Kohli visit Mahakaleshwar temple in Ujjain. pic.twitter.com/NKl8etcVGR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 4, 2023
यह भी पढ़ें: Umesh Yadav के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने दी सांत्वना, चिट्ठी पढ़ आपका भी भर जाएगा दिल
केएल राहुल महाकाल दर्शन के बाद टीम से ड्रॉप हो गए. इसलिए कुछ फैंस मजे लेते हुए कह रहे हैं कि अगले टेस्ट में ड्रॉप नहीं हो जाना. हालांकि कोहली को अहमदाबाद में ड्रॉप किया जाएगा इसकी संभावना न के बराबर है.
Kele ko Mahakaleshwar darshan ke baad drop kiya tha bhai 😜
— SUNNY Kumar (@SUNNYKu291088) March 4, 2023
कुछ फैंस ने कहा कि अब महाकाल दर्शन के बाद उनकी सारी इच्छा पूरी होगी. टेस्ट में शतक से लेकर आरसीबी पहली बार आईपीएल खिताब भी जीतेगी.
100*100,1st IPL trophy for RCB,ODI WC for India incoming,Lets gooooo🙌🏻
— Shreyas Bhalekar (@shreyasBhalek10) March 4, 2023
कुछ फैंस अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि विराट कोहली के व्यवहार में शादी के बाद काफी परिवर्तन आया है. सोशल मीडिया पर भी विराट और अनुष्का ट्रेंड कर रहे हैं.
This is what a family does to dude. From “not a puja paath types to puja paath types”
— Manoj Kumar (@manoj2c1976) March 4, 2023
यह भी पढ़ें: यशस्वी जयसवाल का होगा जोरदार धमाल, गावस्कर और सचिन जैसे धुरंधर भी इस रिकॉर्ड से मीलों दूर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Virat Kohli ने अनुष्का शर्मा के साथ किया महाकाल दर्शन, फैंस कहने लगे, 'भाभी ने पूजा-पाठ टाइप बना दिया'