डीएनए हिंदी: मॉडर्न मास्टर विराट कोहली आज, 05 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं (Virat Kohli Birthday). इस सदी के सबसे सफल खिलाड़ी कोहली ने दुनियाभर के रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिनके बराबर पहुंच पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन है. इन सबके बारे में तो सबको पता है. आज हम कोहली के नाम उन अनचाहे रिकॉर्ड्स की बात करेंगे, जिनसे हर कोई अनजान है. इन रिकॉर्ड्स को कोहली भी अपने नाम के साथ नहीं देखना चाहते होंगे. आइए देखते हैं क्या हैं वे रिकॉर्ड्स.
कोहली की कप्तानी में टेस्ट मैच और आईपीएल में सबसे कम स्कोर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2021-21 के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया सिर्फ 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. यह भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है. उस मैच में कोहली कप्तान थे. इसके बाद कोहली पारिवारिक कारणों से घर लौट आए थे. उनके अनुपस्थिति में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए वह सीरीज अपने नाम कर लिया था.
2017 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम 49 रनों पर ही ढेर हो गई थी. यह आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है. आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था. आरसीबी ने यह मुकाबला कोहली की कप्तानी में ही खेला था.
भारत के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले कप्तान
कोहली ने 68 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जिसमें से 17 मैचों में भारत को हार मिली. इनमें से 15 हार भारतीय टीम को घर से बाहर मिली. इसी के साथ कोहली घर से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले भारतीय कप्तानों में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. एमएस धोनी की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने घर से बाहर 15 टेस्ट गंवाए थे. कोहली ने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका में तीन, ऑस्ट्रेलिया में दो, इंग्लैंड में छह, न्यूजीलैंड में दो और श्रीलंका में एक टेस्ट हारे.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने इस फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन उनके एक अनचाहा रिकॉर्ड भी वह. वह आईपीएल में 117 हार का हिस्सा रहे हैं. इस तरह से वह सबसे ज्यादा आईपीएल मैच हारने वाले खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक 115 हार का हिस्सा रहे हैं. इसके बाद रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 109 आईपीएल मैच हारे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट कोहली के नाम हैं ये तीन अनचाहे रिकॉर्ड्स, जिन्हें शायद ही जानते होंगे आप