डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब ऐसे मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां उनके मैदान पर उतरते ही कोई न कोई रिकॉर्ड बन जाता है. कोलंबो में एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भी कोहली ने नया कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने 98 रन के आंकड़े को छूते ही सबसे तेज 13000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने सिर्फ 321 पारियों में इस मील के पत्थर को छूआ था. विराट कोहली ने 13000 वनडे रन बनाए के लिए सिर्फ 267 पारियां खेली हैं.
वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी
1. विराट कोहली: 278 मैच, 261 पारी
2. सचिन तेंदुलकर: 330 मैच, 321 पारी
3. रिकी पोंटिंग: 330 मैच, 341 पारी
4. कुमार संगाकार: 386 मैच, 363 पारी
5. सनथ जयसूर्या: 428 मैच, 416 पारी
ये भी पढ़ें: तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका निकालेगी ऑस्ट्रेलिया का तोड़? जानें भारत में कहां देखें लाइव मैच
विराट कोहली भारतीय टीम के लिए वो बल्लेबाज बन चुके हैं, जिनसे पूरे देश को उम्मीद होती. रिकॉर्ड्स को छोड़ भी दें तो उनके पिच पर रहने का मतलब है कि भारत की उम्मीदें जिंदा रहना. कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली थी, उसे शायद ही कोई भूल सकता है. एशिया कप के अभियान में भी विराट से उसी तरह की पारी की उम्मीद थी लेकिन ग्रुप स्टेज के पहले मैच में विराट कोहली जल्द ही आउट हो गए थे.
रिजर्व डे के दिन कोहली ने रचा इतिहास
पाकिस्तान के खिलाफ जब विराट कोहली दोबारा मैदान पर उतरे तो पहले बारिश ने खलल डाला और उन्हें सिर्फ 8 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा. हालांकि इस बार वह आउट नहीं हुए थे बल्कि बारिश की वजह से मैच रोका गया. रिजर्व डे के दिन जब विराट मैदान पर उतरे तो सचिन के उस रिकॉर्ड पर सबकी नजर टिक गई, जो उन्होंने 321 पारियां खेलने के बाद बनाई थी, कोहली ने सिर्फ 261वीं पारी में 13000 रन बनाकर इतिहास रच दिया. वह सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, देखें सबसे कम मैचों में 13000 रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों की लिस्ट