भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई है. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हाल ही में कांबली को सचिन तेंदुलकर के साथ एक इवेंट में देखा गया था. इस कार्यक्रम में भी कांबली की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. अबतक मिली खबरों के मुताबिक विनोद कांबली की तबीयत नाजुक बनी हुई है.
कहां भर्ती हुए विनोद कांबली
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को ठाणे के प्रगति अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कांबली फिलहाल डॉक्टर्स की पूरी देखभाल कर रही है और उनके सारे जरुरी टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं. अचानक से कांबली की तबीयत बिगड़ने से उनके फैंस को बड़ा दुख हुआ है. कांबली का क्रिकेटिंग करियर कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने भारत के लिए साल 1991 में अपना वनडे डेब्यू किया था. वही उनको टीम इंडिया के टेस्ट टीम में डेब्यू करने के लिए पूरे 2 साल का इंतजार करना पड़ा था. कांबली भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज रह चुके है. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 14 टेस्ट पारियों में ही कर दिया था. मगर बाद में अपने निजी जीवन की वजह से ज्यादा चर्चा में रहने लगे.
क्यों बर्बाद हो गया क्रिकेटिंग करियर
विनोद कांबली ने भारत के लिए कुल 17 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उनके बल्ले से कुल 1084 रन देखने को मिल. इस दौरान कांबली ने 4 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए. वही उनका वनडे करियर काफी अच्छा रहा है. कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 2477 रन बनाए. वही वनडे करियर में कांबली के बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक भी देखने को मिले. कांबली ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला साल 2000 में खेला था.
विनोद कांबली ने अपने शुरुआती करियर के बाद ही पार्टी पर ज्यादा ध्यान देना शुरु कर दिया. जिसकी वजह से उनका फोकस क्रिकेट से कम होता गया. शराब और पार्टी ने उनके क्रिकेटिंग करियर को बर्बाद करने में सबसे अहम भूमिका अदा की थी.
- Log in to post comments
विनोद कांबली की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती