भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली की सेहत ठीक नहीं चल रही है. कांबली का पिछले कई महीनों से हॉस्पिटल आना-जाना लगा हुआ है और वो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. कांबली कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल में एडमिट करवाए गए थे. हालांकि वो ठीक होने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की सालगिराह कार्यक्रम में भी नजर आए थे. लेकिन इस बीच उन्हें लेकर उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट ने एक बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
तरस खाकर नहीं दिया तलाक?
एंड्रिया हेविट ने एक पोडकास्ट में कहा, "मैंने एक बार विनोद कांबली से अलग होने के बारे में सोचा था. मैंने तलाक के लिए एक अर्जी भी डाली थी. लेकिन फिर उनकी हालत देखकर मैंने ये वापस लेने का फैसला ले लिया. मुझे अहसास हुआ था कि अगर मैंने उन्हें छोड़ दिया था, तो वो बेबस हो जाएंगे. वो एक छोटे बच्चे की तरह है. मुझे काफी दुख होता है. मैं कभी दोस्त को नहीं छोड़ूंगी और वो उससे ज्यादा है. मुझे याद है जब मैं उनसे दूर जाती थी, तो मुझे ये टेंशन रहती थी कि उ्होंने खाना खाया या नहीं? क्या वो ठीक है? क्या वो बिस्तर पर ठीक से हैं? फिर मैंने उनकी जांच की है और फिर मैं समझ गईं कि मुझे उनके साथ रहना होगा. उन्हें मेरी जरूरत है."
उन्होंने और आगे कहा, "अक्सर ऐसा होता था कि मुझे खुद को स्थिति समझानी पड़ती थी. मैं ही परिवार की पापा और मां हूं. मेरे बेटे क्रिस्टियानो ने भी सब कुछ समझ लिया था. उसने मुझे कभी भी परेशान नहीं किया. उसने मेरी सभी भावनाओ को समझा है."
बेटे क्रिस्टियानो ने भी कही ये बात
विनोद कांबली के बेटे क्रिस्टियानो ने कहा, "मैंने बस स्थिति को समझने की कोशिश की. मैं मां की मानसिक स्वास्थ्य को लेकर ख्याल रखता था और उन्हें खुश रखने की कोशिश करता रहता था. मैं पिता की देखभाल करता हूं." बता दें कि विनोद कांबली ने एंड्रिया हेविट से साल 2006 में शादी रचाई थी. एंड्रिया एक मॉडल है और विनोज ने बिलबोर्ड पर उन्हें देखकर अपना दिल उन्हें दे दिया था. वहीं अब इस कपल को दो बच्चे हैं. बेटे का नाम जीसस क्रिस्टियानो कांबली और बेटी जोहाना कांबली है.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज के बीच Axar Patel को BCCI ने दिया अहम रोल, स्टार खिलाड़ी करेगा ये काम- Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vinod Kambli Wife Andrea hewitt
Vinod Kambli को तलाक देने वाली थीं एंड्रिया हेविट, फिर इस बात को लेकर मारा यू-टर्न? अब किया खुलासा