भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की 21 दिसंबर को देर रात अचानक ताबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. मेडकिल रिपोर्ट से पता लगा कि उन्हें ब्रेन में क्लॉटिंग है. इससे पहले साल 2013 में विनोद कांबली के दिल का दौरा भी पड़ा था, जिसकी सर्जरी उनके दोस्त सचिन तेंदुलकर ने करवाई थी. इस बीच कांबली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी हेथ अपडेट दे रहे हैं और साथ ही गाना गाते हुए भी नजर आए हैं. इसके अलावा उन्होंने सचिन को धन्यवाद भी कहा है.
कांबली ने दिया हेल्थ अपडेट
विनोद कांबली ने मंगलवार 24 दिसंबर को अपनी हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, "अब काफी बेहतर महसूस हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने हॉस्पिटल के बेड पर गाना भी गाया है. उन्होंने कहा, वी आर द चैंपियन, वी विल बैक." इसके अलावा उन्होंने अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद भी कहा है. विनोद कांबली 21 दिसंबर देर रात को हॉस्पिटल में भर्ती करवाए गए थे. जब उनकी अचानक ताबियत बिगड़ गई थी. हालांकि अब वो पहले से काफी बेहतर हैं.
#WATCH | Maharashtra: Former Indian Cricketer Vinod Kambli says, "I am feeling better now...I will never leave this (cricket) because I remember the number of centuries and double centuries I have hit...We are three left-handers in the family. I am thankful to Sachin Tendulkar as… https://t.co/ZQsUuVV1pO pic.twitter.com/Xj8UQbAgmQ
— ANI (@ANI) December 24, 2024
विनोद कांबली ने कहा, "मैं क्रिकेट को कभी नहीं छोडूंगा, क्योंकि मुझे याद है कि मैंने कितने शतक और कितने दोहरे शतक जड़े हैं. मैं सचिन तेंदुलकर का आभारी हूं. उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है." बता दें कि कांबली की हेल्थ पर लगातार निगरानी की जा रही है. डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कहा कि क्रिकेटर की के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है. हमारी टीम मंगलवार को अतिरिक्त मेडिकल जांच करने वाली है. इतना ही नहीं त्रिवेदी ने बताया कि अस्पताल प्रभारी एस सिंह ने फैसला लिया है कि विनोद कांबला का हॉस्पिटल में बिल्कुल मुफ्त इलाज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'कौन कहां खेलेगा, टेंशन न लें' बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विराट को लेकर कही ये बात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Vinod Kambli ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, हॉस्पिटल में गाया गाना; सचिन को बोला शुक्रिया