रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. विनेश ने सोशल मीडिया के जरिए दावा कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही से पहले महिला पहलवानों की सुरक्षा हटा ली गई है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने विनेश के आरोपों का खारिज कर दिया है. बता दें कि कुछ भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ये मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है. इस केस में महिला पहलवानों की गवाहियां होने वाली है.
विनेश ने X पर लिखा, "जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है." ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और बजरंगा पुनिया ने भी यही आरोप लगाए हैं.
जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है @DelhiPolice @DCWDelhi @NCWIndia
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 22, 2024
दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब
पहलावानों के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है. उन्होंने कहा कि PSO को नियमित फायरिंग और ट्रेनिंग प्रैक्टिस के लिए बुलाया गया था. पुलिस में यह एक नियमित प्रक्रिया है. दोनों लड़कियों के लिए PSO पहले ही वापस जा चुके हैं और आज रात पहुंच जाएंगे. महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है. अगर सुरक्षाकर्मी के पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जा रही है. पहलवानों को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रेसलर विनेश फोगाट ने बृजभूषण मामले में दिल्ली पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, मिला ये जवाब