डीएनए हिंदी: शुक्रवार को सुबह एक बार फिर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के बारे में चर्चा होने लगी. उन्होंने गुरुवार को मुंबई (Mumbai) के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जहां ऋषभ पंत (Rishabh pant) का इलाज चल रहा है. जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि उर्वशी एक बार फिर पंत से मिलने गई हैं. 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था, जब वह दिल्ली से रूड़की जा रहे थे.
जितने 'No Ball' अर्शदीप ने 1 ओवर में फेंके, उतने कपिल देव पूरे करियर में नहीं फेंक सके
आपको बता दें कि हादसे के बाद वहां के लोगों ने उन्हें कार से निकाल लिया और एंबुलेंस को बुलाया. इस हादसे में उनकी कार बुरी तरह से जल गई लेकिन ऋषभ पंत को बचा लिया गया. उसके बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. उर्वशी ने गुरुवार को उसी अस्पतान की फोटो अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की. हालांकि फोटो अस्पताल के बाहर से ली गई है और अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वह पंत से मिली थीं या नहीं.
हालांकि इस फोटो को देखते ही फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई फैंस ने तो उन्हें अपने डूबते करियर को बचाने के लिए पंत का इस्तेमाल करने वाली बताया. देखें किस तरह लोग उनकी इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं.
Urvashi rautela islye chipak rhi hai iska Bollywood career shuru hoke khatm bhi ho gya hai. Aur Pant ko abhi atleast 10 season khelne hai IPL ke. Simple https://t.co/QIb9mMo65w
— Pheno (@okpheno) January 6, 2023
So when Urvashi Rautela does it, it’s called “True love,” when a guy does it, he is labelled as a stalker and whatnot..
— Ankur kumar (@Ankurkrtweets) January 6, 2023
Hmmmmmm……
I would rather support Ananya Pandey ( Nepo Kid ) [ I support Nepotism ]
— Dr Shark ( Dr Naresh ) (@SharkNaresh) January 6, 2023
As compared to Embarrassing
Urvashi Rautela
Dear #UrvashiRautela instead of posting this picture, you must have visited the Kokilaben Hospital to see #RishabhPant.
— Jasmeen Kaur (@JasmeenIndian) January 6, 2023
Dont make fun of him. He is respected player of Indian Cricket. dont go for cheap publicity.#RishabhPantCarAccident #MumbaiAirport #TeamIndia pic.twitter.com/T6Z68H5xYh
उर्वशी रौतेला से पहले उनकी मां ने भी ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की थी. मीरा रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत की एक तस्वीर शेयर की. पंत को ठीक होने में कम से कम छह महीने लग सकते हैं ऐसे में उनका आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऋषभ पंत से मिलने पहुंची उर्वशी? शेयर की अस्पताल की तस्वीर तो फैंस ने लगाई क्लास