डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस वक्त अमेरिका, कनाडा, यूएई जैसी टीमें पूरा जोर लगा रही हैं. क्रिकेट की लोकप्रियता अब इन देशों तक पहुंच रही है. दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका और यूएई की टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं. भारत में इस वजह से कुछ खिलाड़ियों की चर्चा भी होती है. अगर आप घर बैठे इन मुकाबलों का लुत्फ लेना चाहते हैं तो सारी डिटेल यहां मौजूद है.
World Cup 2023 प्लेऑफ मुकाबले के तहत United States Vs UAE के बीच मैच कब होगा?
ICC World Cup 2023 के प्लेऑफ क्वालिफायर के तहत गुरुवार को अमेरिका और यूएई के बीच मैच होगा.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: पाकिस्तान ने दिखाई हेकड़ी, ODI World Cup 2023 में खेलने के लिए भारत नहीं आएगी
अमेरिका और यूएई के बीच यह क्वालिफायर मुकाबला कहां खेला जाएगा?
वर्ल्ड कप 2023 के प्लेऑफ क्वालिफायर का यह मुकाबला अमेरिका के विंडहॉक के यूनाइडेट क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा.
अमेरिका और यूएई के बीच ICC वर्ल्ड कप प्लेऑफ क्वालिफायर मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
अमेरिका और यूएई के बीच यह क्वालिफायर प्लेऑफ मुकाबला भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा.
यह भी पढ़ें: मिल गया नया शोएब अख्तर, फेंकी ऐसी खतरनाक गेंद कि फूट गया बल्लेबाज का मुंह, देखें वीडियो
अमेरिका और यूएई के बीच क्वालिफायर मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कहां देख सकते हैं?
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के प्लेऑफ क्वालिफायर मुकाबलों का भारत में टीवी पर किसी भी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा.
United States Vs UAE के बीच प्लेऑफ क्वालिफायर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फोन या लैपटॉप पर कहां देख सकते हैं?
अमेरिका और यूएई के बीच होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर की जाएगी. मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्लेऑफ मुकाबले में अमेरिका का चलेगा जादू या यूएई रहेगी भारी, फोन या टीवी पर लाइव घमासान यहां देखें