डीएनए हिंदी: डिफेंड चैंपियन भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. टीम इंडिया की कमान उदय सहारन के हाथों में है. भारत ने पिछला (2022 में) अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. उदय सहारन उस टूर्नामेंट में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के साथ थे. लेकिन इस बार खिताब बचाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर दी गई है. बांग्लादेश की बात करें तो उन्होंने पिछले दिसंबर में भारत को अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में हराया था. ऐसे में उदय सहारन एंड कंपनी बांग्लादेश से बदला लेने को बेताब होगी. आइए इस रोमांचक मुकाबले से जुड़े सभी डिटेल जानते हैं. 

कब खेला जाएगा IND vs BAN अंडर-19 वर्ल्ड कप मुकाबला?

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मैच शनिवार, 20 जनवरी को खेला जाएगा. 

कहां खेला जाएगा IND vs BAN अंडर-19 वर्ल्ड कप मुकाबला?

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मैच मैंगुआंग ओवल, ब्लूमफोंटेन में खेला जाएगा.

किस समय शुरू होगा IND vs BAN अंडर-19 वर्ल्ड कप मुकाबला?

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. 

किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है IND vs BAN अंडर-19 वर्ल्ड कप मुकाबला?

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

कहां होगी IND vs BAN अंडर-19 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार और उसके वेबसाइट पर होगी.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड: उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अरावेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), सचिन ढास, मुरुगन अभिषेक, धानुष गोवडा, अर्शीन कुलकर्णी, राज लिंबानी, इन्नेश महाजन (विकेटकीपर), प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, सौमी पांडे, रुद्र पटेल, अराध्य शुक्ला और नमन तिवारी.

यह भी पढ़ें: TATA ग्रुप ही रहेगा IPL का टाइटल स्पॉन्सर, हर सीजन के लिए देगा इतने करोड़ रुपए

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Under 19 World Cup IND U19 vs BAN U19 Live Streaming where to watch India vs Bangladesh live telecast
Short Title
अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब डिफेंड करने उतरेगी टीम इंडिया, यहां उठाएं लाइव मैच का मज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Under 19 World Cup IND U19 vs BAN U19 Live Streaming where to watch India vs Bangladesh live telecast
Caption

भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के कप्तान

Date updated
Date published
Home Title

अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब डिफेंड करने उतरेगी टीम इंडिया, यहां उठाएं लाइव मैच का मजा

Word Count
350
Author Type
Author