डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का अक्सर हौसला बढ़ाते हैं और दुख के वक्त में उन्हें दिलासा भी देते हैं. इंदौर टेस्ट (Ind Vs Aus 3RD Test) खत्म होने के बाद पेसर उमेश यादव ने पीएम मोदी की चिट्ठी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. पीएम ने पेसर के पिता के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें सांत्वना दी है. उन्होंने इसे जीवन का बड़ा आघात बताते हुए कहा है कि पिता का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा.
Umesh Yadav ने शेयर की पीएम मोदी की चिट्ठी
उमेश यादव को पिता के निधन पर सांत्वना देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'क्रिकेट की दुनिया में आपके अब तक के सफर के पीछे आपके पिता के त्याग और समर्पण की बहुत बड़ी भूमिका रही है. पिता की छत्रछाया आशीर्वाद की तरह होती है. आपके हर फैसले पर उन्होंने भरोसा जताया और आपके साथ खड़े रहे.'
यह भी पढे़ं: यशस्वी जयसवाल का होगा जोरदार धमाल, गावस्कर और सचिन जैसे धुरंधर भी इस रिकॉर्ड से मीलों दूर
पेसर ने पीएम मोदी को पत्र भेजने के लिए कहा शुक्रिया
पीएम ने पत्र में लिखा कि पिता अब सशरीर उनके साथ नहीं हैं लेकिन अपने मूल्यों और जीवन में दी शिक्षाओं के जरिए वह हमेशा आपके साथ रहेंगे. पीएम मोदी की ओर से मिले इस पत्र के लिए पेसर ने शुक्रिया जताते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री से मिले सहयोग के लिए वह आभारी हैं.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका सीरीज से टेंशन में रोहित-द्रविड़, WTC फाइनल से कनेक्शन समझें यहां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Umesh Yadav के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने दी सांत्वना, चिट्ठी पढ़ आपका भी भर जाएगा दिल