डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका में चल रही वूमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्डकप (Women's U19 T20 World Cup 2023) में आयरलैंड और पाकिस्तान (Ireland U19 W vs Pakistan U19 W) के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की विकेटकीपर जमिना ताहिर (Zamina Tahir) की फील्डिंग की वीडियो वायरल हो रही है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने आसानी से 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की अंडर 19 महिला टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन बनाए. 114 रन के लक्ष्या को पाकिस्तान ने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए कप्तान सैयदा अरूब शाह (Syeda Aroob Shah) ने सबसे अधिक रन बनाए और टीम को आसान जीत दिला दी.
इस मैच की एक वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस वीडियो में पाकिस्तान की विकेटकीपर जमिना ताहिर गेंद को कलेक्ट करते समय फम्बल करने लगीं. फील्डर के थ्रो के बाद जमिना के ग्लव्स से गेंद लगने के बाद पैड के भीतर चली गई. हालांकि समय रहते उन्होंने गेंद निकाली और स्टंप बिखेर दिया. जिसके बाद फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उनकी तुलना कमरान अकमल से की तो किसी ने इसे पाकिस्तान टीम की पूरानी आदत बताई.
इस मैच में आयरलैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 12 के स्कोर पर ही टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद अनाबेल स्क्वेरेस ने नाबाद 55 रन की पारी की बदौलत टीम को 113 के स्कोर तक पहुंचाया. 114 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए उनके सलामी बल्लबाजों ने 44 रन जोड़े. दोनों के आउट होने के बाद वार्दा यूसुफ और कप्तान सैयदा अरूब ने मोर्चा संभाला. जब टीम जीत से 14 रन दूर थी तब कप्तान आउट हो गईं. इसके बाद वर्दा और लैबा ने टीम को आसानी से जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

u19 womens t20 world cup 2023 pakistan women wicket keeper zamina tahir miss field video goes viral
'पाकिस्तान की छोरियां छोरों से कम हैं के', घनघोर बेइज्जती का वीडियो वायरल