डीएनए हिंदी: भारत की महिला अंडर 19 टीम (Indian U19 Women's Cricket Team) आज वो कर सकती है जो पुरुष टीम (Men's Cricket Team) 2007 के बाद से नहीं कर पाई है. साउथ अफ्रीका में चल रहे वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 (U19 Women's T20 World Cup) के फाइनल में टीम इंडिया का सामना आज इंग्लैंड (India W vs England W) से होगा. दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब खिताबी मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आसानी से मात दी तो दूसरी ओर इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से हराया था. खिताबी मुकाबले में भारत की अंडर 19 महिला टीम आज शाम 5.15 बजे से इंग्लैंड से मुकाबला करेगी.
भारत में कब और कैसे देखें लाइव
बात भारत की करें तो सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत पर जीत की दारोमदार होगी. अभी तक उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. दूसरी ओर कप्तान शेफाली वर्मा का गेंद और बल्ले से धमाल जारी है. ऋचा घोष और पार्शवी चोपड़ा ने भी प्रभावित किया है. भारतीय टीम के इस खिताबी मुकाबले को भारत में आप भी लाइव देख सकते हैं. ये मुकाबला शाम 5.15 बजे से शुरू होगा. साउथ अफ्रीकी समय अनुसार ये दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले को भारत में हाटस्टार और फैनकोड पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर भी इस मुकाबले का सीधा प्रसारण उपलब्ध होगा.
इंग्लैंड की महिला अंडर-19 टीम
ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयाना मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर, एम्मा मार्लो, डेविना सारा टी पेरिन, मैडी ग्रेस वार्ड, लिजी स्कॉट
भारत की महिला अंडर-19 टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हृषिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव, सोप्पाधंडी यशश्री, फलक नाज, शबनम एमडी, सोनिया मेंढिया और हर्ले गाला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम इंडिया रचेगी इतिहास? खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड से करेगी दो-दो हाथ, जानें कैसे और कब देखें लाइव