जॉर्डन की राजधानी अम्मान में चल रहे अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों का जलवा देखने को मिला है. गुरुवार को 4 महिला पहलवान अदिति कुमारी, नेहा सांगवान, मानसी और पुलकित ने अलग-अलग कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. विनेश फोगाट के गांव की रेसलर नेहा सांगवान ने 57 किलोवर्ग में गोल्ड पर कब्जा जमाया. नेहा ने फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान को एकतरफा अंदाज में 10-0 से पटखनी दी.

भारत को पहला गोल्ड अदिति कुमारी ने दिलाया. उन्होंने 43 किलोवर्ग के फाइनल में ग्रीस की मारिया लूइजा को 7-0 से हराया. इसके अलावा पुलकित ने 65 किलोग्राम और मानसी ने 73 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता.

19 अगस्त से  25 अगस्त तक चलेगी चैंपियनशिप

यह विश्व चैंपियनशिप अम्मान के प्रिंसेस सुमैया बिन्त अल-हसन एरीना में आयोजित हो रही है, जो 19 अगस्त से शुरू हुई थी और 25 अगस्त तक चलेगी. इसमें पुरुषों के फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिलाओं के फ्रीस्टाइल के सभी वर्गों में मुकाबले हो रहे हैं, जिसमें हर वर्ग में 10 अलग-अलग वजन कैटेगरी में मेडल दिए जा रहे हैं. 

भारत पहलवानों का जलवा

भारतीय पहलवानों ने इस चैंपियनशिप में अब तक छह मेडल जीते हैं. इनमें चार गोल्ड के अलावा दो ब्रॉन्ज शामिल हैं. ब्रॉन्ज मेडल ग्रीको-रोमन कुश्ती में आए हैं. रोनक दहिया ने 100 किग्रा और साईनाथ पारधी ने 51 किग्रा भारवर्ग में ये मेडल जीते. मेडल टैली में जापान 11 मेडल के साथ टॉप पर है.

भारतीय पहलवानों की संख्या और प्रदर्शन

भारतीय पहलवान 30 में से 29 मेडल मुकाबलों में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 10 ग्रीको-रोमन, 10 पुरुष फ्रीस्टाइल और 9 महिला फ्रीस्टाइल में शामिल हैं. पिछले साल भारत ने इस चैंपियनशिप में 11 मेडल जीते थे, जिसमें एक गोल्ड, सात सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल थे.


ये भी पढ़ें- Diamond League में पेरिस ओलंपिक से बेस्ट थ्रो फेंका, फिर भी गोल्ड चूके Neeraj Chopra 


हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दी बधाई

नेहा की जीत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी और उनकी इस जीत को राज्य और देश के लिए गर्व का पल बताया.

U17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारतीय पहलवान
 

पुरुष फ्रीस्टाइल: शिवम (45 किग्रा), हर्ष (48 किग्रा), कार्तिक (51 किग्रा), जयवीर सिंह (55 किग्रा), सतींदर (60 किग्रा), सागर (65 किग्रा), निशांत रुहिल (71 किग्रा), विवेक (80 किग्रा), सनी (92 किग्रा), जसपूरन सिंह (110 किग्रा) 

ग्रीको-रोमन: केदार कांबले (45 किग्रा), बिकाश कच्छप (48 किग्रा), साईनाथ पारधी (51 किग्रा), समर्थ महाकावे (55 किग्रा), गौरव (60 किग्रा), अनुज (65 किग्रा), सचिन कुमार (71 किग्रा), निशांत फोगाट (80 किग्रा), लकी (92 किग्रा), रोनक दहिया (110 किग्रा)

महिला फ्रीस्टाइल: बाला राज (40 किग्रा), अदिति कुमारी (43 किग्रा), श्रुतिका पाटिल (46 किग्रा), मुस्कान (53 किग्रा), नेहा सांगवान (57 किग्रा), रजनीता (61 किग्रा), पुलकित (65 किग्रा), काजल (69 किग्रा), मानसी लाठर (73 किग्रा)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
U 17 world wrestling championship Indian women wrestlers won four gold medal Aditi Kumari Neha Sangwan
Short Title
U-17 World Wrestling Championship में महिला पहलवानों की धूम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
U 17 world wrestling championship Indian women wrestlers won four gold medal Aditi Kumari Neha Sangwan
Caption

अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत ने अब तक 6 मेडल जीते हैं.

Date updated
Date published
Home Title

Under-17 World Wrestling Championship में महिला पहलवानों की धूम, चार गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

Word Count
543
Author Type
Author