डीएनए हिंदी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का समापन हो चुका है और अब भारत में कबड्डी का खुमार सिर चढ़ कर बोलने वाल है. एक बार फिर से मैट पर तूफानी रेड और मजबूड डिफेंस का खेल देखने को मिलेगा. कबड्डी वह खेल है, जिसमें एक साथ ताकत, नजाकत, हौसला, दिमाग और धैर्य का इस्तेमाल करना पड़ता है. वर्ल्डकप 2023 के दौरान टीवी पर इस खेल के कुछ अंश दिखाए जा रहे थे, जिसे न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट देखकर दीवाने हो गए. उनको इस खेल ने काफी प्रभावित किया और ये खेल उन्हें रग्बी जैसा लगा. बोल्ट इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने टीम के कुछ साथियों को इस खेल में हाथ आजमाने की सलाह भी दे दी. 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका को लगा एक और झटका, आईसीसी ने 2024 में होने वाले इस इवेंट की छीन ली मेजबानी

वर्ल्डकप 2023 में अपनी टीम को सेमीफाइनल तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम और स्पिनर मिचेल सेंटनर कबड्डी से काफी प्रभावित हुए. बोल्ड का मानना है कि टीम के साथी ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल और टिम साउदी इसमें ‘रेडर’ और ‘डिफेंडर’ की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं. लैथम ने इस दौरान कबड्डी की तुलना रग्बी से की. रग्बी न्यूजीलैंड में सबसे लोकप्रिय खेल है. बोल्ट ने टीम के साथी मिचेल और साउदी के इस खेल में हाथ आजमाने का समर्थन करते हुए कहा कि यह जोड़ी कबड्डी जैसे कठिन खेल की चुनौतियों का मजबूती से सामना कर सकती है. 

TV पर कबड्डी देखकर हुए प्रभावित

बोल्ट ने कहा, ‘‘मैंने इसे कई बार देखा है. मुझे लगता है कि इस खेल के लिए आपको मजबूत पैरों की जरूरत है. मैं इस खेल के लिए डेरिल मिचेल और टिम साउदी का नाम लूंगा.’’ भारत में खेले गये विश्व कप के दौरान टेलीविजन पर कबड्डी मैच के अंश देखते समय बोल्ट सेंटनर और लैथम ने इसमें दिलचस्पी लेनी शुरू की. लैथम ने कहा, ‘‘ यह काफी हद तक शारीरिक खेल है. यह रग्बी से काफी मिलता जुलता है. इस में पूरी टीम एक प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को रोकने की कोशिश करती है. मैं इस खेल के लिए ग्लेन फिलिप्स का नाम लेना चाहूंगा. वह काफी ताकतवर और फुर्तीला है. लॉकी फर्ग्यूसन के पैर काफी मजबूत हैं, वह भी इस खेल में सफल हो सकते हैं.’’ 

वर्ल्डकप 2023 में सेमीफाइनल तक पहुंची न्यूजीलैंड

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. यह लगातार 5वां मौका था जब न्यूजीलैंड की टीम वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. इससे पहले 2007 और 2011 में अंतिम चार में पहुंची न्यूजीलैंड को श्रीलंका ने टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद 2015 और 2019 में टीम फाइनल में गई, जहां उन्हें 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड की टीम आज तक कफी भी क्रिकेट का कोई भी वर्ल्डकप नहीं जीत पाई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Trent boult reacts on pro kabaddi said glann phillips tim southee and tom lathon may be good kabaddi players
Short Title
बोल्ट को कबड्डी से हुआ प्यार, टीम के इन खिलाड़ियों को रेडर बनने की दी सलाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Trent boult reacts on pro kabaddi said glann phillips tim southee and tom lathon may be good kabaddi players
Caption

Trent boult reacts on pro kabaddi said glann phillips tim southee and tom lathon may be good kabaddi players

Date updated
Date published
Home Title

बोल्ट को कबड्डी से हुआ प्यार, टीम के इन खिलाड़ियों को रेडर बनने की दी सलाह

Word Count
517