डीएनए हिंदी: आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए ट्रेविस हेड, रचिन रवींद्र और मिचेल स्टार्क सहित 1166 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इन खिलाड़ियों में 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, वहीं 336 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला 19 दिसंबर को दुबई में होगी. क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई इंडियंस से रिलीज किए गए जोफ्रा आर्चर ने ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है. जोफ्रा लंबे समय से फिटनेस संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं.
वर्ल्ड कप स्टार्स ने दिया अपना नाम
वर्ल्ड कप में जलवा बिखेरने वाले हेड, रचिन रवींद्र और स्टार्क के अलावा पैट कमिंस और डैरिल मिचल ने भी अपना नाम दिया है. स्टार्क आईपीएल में आखिरी बार 2015 में खेले थे. वहीं डैरिल मिचेल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. जॉश हेजलवुड ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है. हालांकि उनकी उपलब्धता पर संदिग्ध है. पिछले सीजन वह आरसीबी के लिए खेले थे. इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है.
भारत के लिए खेल चुके इन खिलाड़ियों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन
ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 830 भारतीय खिलाड़ियों में 18 कैप्ड खिलाड़ी हैं. यानी ये 18 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. इनका नाम इस प्रकार से है: शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, हर्षल पटेल, वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, शिवम मावी, शाहबाज नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी और संदीप वॉरियर.
इनमें से चार खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ से ज्यादा का रखा है. वहीं 14 खिलाड़ियों ने अपनी शुरुआत कीमत 50 लाख रखा है.
77 खिलाड़ी ही बिकेंगे
अगले सीजन के लिए होने वाली नीलामी में एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ियों ने भी अपना दिया है. हालांकि 77 स्लॉट ही खाली हैं. जिनमें से फ्रैंचाइजियां 30 ही विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं. इस पर सभी टीमों के पर्स में 5 करोड़ की बढ़ोतरी भी की गई है. बीसीसीआई ने फ्रैंचाइजियों से कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया है, उनके नाम को नीलामी में शामिल करने के लिए अनुरोध किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2024 Auction: ट्रेविस हेड और रचिन रवींद्र सहित 1166 खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन के लिए दिया अपना नाम