भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाना है. जिसके के लिए दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत को एक अच्छी खबर मिली है. अबतक भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा रहे ट्रेविस हेड के मेलबर्न टेस्ट खेलने को लेकर बड़ा सस्पेंस बन गया है.
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने हेड को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में अबतक ट्रेविस हेड 409 रन बना चुके हैं. हेड इस सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.
ट्रेविस हेड के खेलने पर गहराया सस्पेंस
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ट्रेविस हेड को चौथे टेस्ट से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. हेड को नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी में परेशानी हुई है. मैकडोनाल्ड ने आगे बोले कि गाबा टेस्ट के दूसरी पारी के दौरान हेड को मामूली क्वाड स्ट्रेन हुआ था. हेड अभी पूरी तरह से फिट नहीं है. मगर उम्मीद है कि वो मेलबर्न टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे.
ट्रेविस हेड ने इस सीरीज में भारत के गेंदबाजों को खूब परेशान किया है. अगर ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मिस करते है. तो इससे भारत के गेंदबाजों को खूब फायदा होगा. क्योंकि बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भारत के लिए सिर्फ ट्रेविस हेड ही खतरे के रुप में सामने आए है.
WTC FINAL के लिहाज से भारत के लिए अहम मेलबर्न टेस्ट
भारतीय टीम बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बचे 2 मैच जीतकर सीधे WTC FINAL में जगह बनाने की कोशिश करेगी. भारत के लिए मगर आने वाले दोनों टेस्ट बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाले है. क्योंकि भारत इस समय अपनी बल्लेबाजों के फॉर्म से जूझ रही है. वही गेंदबाजी में बुमराह का साथ देना वाला कोई बॉलर नजर नहीं आ रहा. जिसकी वजह से भारत के लिए मेलबर्न और सिडनी टेस्ट बहुत कठिन होने वाला है.
- Log in to post comments
IND VS AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत को मिली अच्छी खबर, ट्रेविस हेड के खेलने पर गहराया सस्पेंस