डीएनए हिंदी: 2019 में इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने वाले बेन स्टोक्स वनडे से संन्यास के बाद फिर स वापसी करने के लिए तैयार हैं. ये ऑलराउंडर इस समय दुनिया से बेहतरीन क्रिकेटर में से एक है और कई क्रिकेट फैंस इस खबर से काफी खुश भी हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को ये बात हजम नहीं हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विश्व कप में खेलने के लिए वनडे से संन्यास वापस लेने पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की आलोचना की और कहा कि वह इस तरह से प्रतियोगिताओं का चयन नहीं कर सकता. 32 साल के स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने हाल में इसे वापस ले लिया और उन्हें इंग्लैंड की वनडे टीम में भी चुन लिया गया.
s
ये भी पढ़ें: Ben Stokes की वापसी से खुश नहीं है यह धाकड़ बल्लेबाज, गंवानी पड़ी है टीम से जगह
इंग्लैंड 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले विश्व कप से पहले इस ऑलराउंडर की वापसी से उत्साहित है वहीं पेन ने उन्हें स्वार्थी करार दिया. पेन ने सेन रेडियो पर कहा, "बेन स्टोक्स ने वनडे से संन्यास वापस ले लिया है. मुझे यह काफी दिलचस्प लगा. यह कुछ हद तक मैं, मैं और सिर्फ मैं जैसा है. क्या ऐसा नहीं है. यह कुछ ऐसा है कि मैं यह चयन करूंगा कि मैं कहां खेलना चाहता हूं और कब खेलना चाहता हूं और मैं सिर्फ बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलना चाहता हूं."
ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज जिताने वाले कप्तान यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड के जो क्रिकेटर पिछले 12 महीने से विश्वकप की तैयारियां कर रहे हैं उनमें से किसी को स्टोक्स की वापसी के कारण बाहर बैठना पड़ेगा. मुझे उन खिलाड़ियों के प्रति खेद है." पेन ने हालांकि कहा कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वनडे विश्व कप में मेजबान भारत के साथ खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. उन्होंने कहा, "इंग्लैंड और भारत प्रबल दावेदार हैं. मेरा मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया भी अच्छी क्रिकेट खेलता है तो वह भी विश्वकप जीत सकता है." आपको बता दें कि बेन स्टोक्स की रिटायरमेंट से वापसी की वजह से हैरी ब्रुक को अपनी जगह गंवानी पड़ी है.
विश्व कप के लिए इंग्लैंड की संभावित टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली मार्क वुड और क्रिस वोक्स.
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान