डीएनए हिंदी: Team India के पूर्व कप्तान Virat Kohli का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है और वो अब तक के अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भी उनका नाम नहीं है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्वकप के लिए उनके रिप्लेसमेंट की तैयारी चल रही है.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम को 22 से 27 जुलाई तक वनडे सीरीज़ खेलनी है. उसके बाद 29 जुलाई से 7 अगस्त तक टी20 सीरीज़ खेलनी हैं. वनडे टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है, तो टी20 सीरीज़ में Rohit Sharma की वापसी हुई है. उसी सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम चुनी जा सकती है. उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, जो Virat Kohli को विश्व कप से रिप्लेस कर सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव

देर आए, दुरुस्त आए. मुंबई टी20 से आईपीएल और फिर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सूर्या का बल्ला अक्सर चमकता हुआ दिखा है. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी जड़ा था। 177 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज़ को टी20 टीम का दावेदार माना जा रहा है और विराट की जगह ये बल्लेबाज़ तीसरे नंबर पर धमाल मचा सकता है.

 

2,400 करोड़ रुपए की डील साइन करते ही Ronaldo बन जाएंगे सबसे महंगे फुटबॉलर

संजू सैमसन

अपने धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाने वाले संजू सैमसन भी विराट की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. संजू ने अभी तक 14 मैच खेले हैं और 135 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं. हालांकि आंकड़े सैमसन की पराक्रम को नहीं दिखा रहे हैं. संजू ने आईपीएल में कई बड़ी और धमाकेदार पारियां खेली हैं। ये बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलियाई पिच पर कमाल कर सकता है.

T20 World cup 2022: विश्व खिताब पर दावा ठोकने के लिए 16 टीमों का ऑस्ट्रेलिया जाना तय

दीपक हुड्डा

अभी तक सिर्फ 6 मैचों की चार टी20 पारियों में 205 रन जड़ने वाले दीपक ने अपने छोटे से करियर में काफी चमक बिखेरी है. 172 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज़ ने एक शतक भी जड़ा है, जो इसी साल आयरलैंड के खिलाफ जड़ा था. हुड्डा एक शानदार खिलाड़ी हैं और मौका मिलने पर चौका लगाने के लिए तैयार हैं.

T20 विश्वकप 2022 के लिए संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
these three player can replace virat kohli for t20 world cup 2022 surya kumar yadav sanju samson deepak hooda
Short Title
विराट कोहली की जगह इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
These players can replace virat Kolhi
Caption

विराट को रिप्लेस कर सकते हैं ये खिलाड़ी

Date updated
Date published
Home Title

T20 World Cup: Virat Kohli की जगह तीसरे नंबर के लिए ये बल्लेबाज़ हैं सबसे बड़े दावेदार