ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई काफी एक्शन मोड में नजर आ रही है. 11 जनवरी को  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने मुंबई में समीक्षा बैठक की थी.

जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में एक ऐसा सुझाव आया है. जिससे क्रिकेटरों की जेब ढीली हो जाएगी. 

किस स्कीम पर विचार कर रही बीसीसीआई

बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में सुझाव आया है कि क्रिकेटरों को अब उनके प्रदर्शन पर आधारित सैलरी दिए जाने की शुरुआत की जानी चाहिए. ऐसी स्कीम कॉर्पोरेट सेक्टर में देखने को मिलती है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि प्रस्ताव में साफ है कि प्लेयर ज्यादा “जवाबदेह” हों और जरुरत पड़ने पर उनके प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों की सैलरी काटी जाए.

 

अगर कोई क्रिकेट उम्मीद के अनुसार खेल नहीं दिखता है. तो उसकी कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा. इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि कई क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से उनके खेल पर फर्क पड़ रहा है. 

चैंपियंस ट्रॉफी पर है बीसीसीआई की नजर 

बीसीसीआई की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुई है. जोकि हाइब्रिड मॉडल पर खेली जानी है. भारत अपने मुकाबलें दुबई में खेलेगी. जबकि बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेलते हुए नजर आएगी. पिछले साल ही भारत ने टी20 विश्व कप जीतकर 11 साल के बाद आईसीसी टूर्नांमेंट ट्रॉफी का सूखा खत्म हो गया. 

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पिछला साल मिला - जुला रहा है. मगर साल 2025 में वो एक कप्तान और खिलाड़ी के रुप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
THE INTRODUCTION OF PAY CUT IN BCCI REVIEW MEETING virat kohli and rohit sharma
Short Title
भारतीय क्रिकेटरों की जेब होगी ढीली, बीसीसीआई ला रही है ऐसी पेमेंट स्कीम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli and rohit sharma
Date updated
Date published
Home Title

भारतीय क्रिकेटरों की जेब होगी ढीली, BCCI ला रही ऐसी पेमेंट स्कीम जिससे रोहित और कोहली की सैलरी हो जाएगी कम!

Word Count
367
Author Type
Author
SNIPS Summary
बीसीसीआई ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद बड़ा एक्शन ले सकता है. बीसीसीआई अब प्रदर्शन के आधार पर क्रिकेटरों को वैरिएबल पे देगी.