ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई काफी एक्शन मोड में नजर आ रही है. 11 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने मुंबई में समीक्षा बैठक की थी.
जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में एक ऐसा सुझाव आया है. जिससे क्रिकेटरों की जेब ढीली हो जाएगी.
किस स्कीम पर विचार कर रही बीसीसीआई
बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में सुझाव आया है कि क्रिकेटरों को अब उनके प्रदर्शन पर आधारित सैलरी दिए जाने की शुरुआत की जानी चाहिए. ऐसी स्कीम कॉर्पोरेट सेक्टर में देखने को मिलती है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि प्रस्ताव में साफ है कि प्लेयर ज्यादा “जवाबदेह” हों और जरुरत पड़ने पर उनके प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों की सैलरी काटी जाए.
🚨 PAY CUT INTRODUCTION...!!! 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2025
- A suggestion has been mooted at the review meeting to introduce performance based variable pay structure for players.
- It is to ensure players are more accountable and if warranted, face a paycut based on performance. (Express Sports). pic.twitter.com/e4vZy9E2Do
अगर कोई क्रिकेट उम्मीद के अनुसार खेल नहीं दिखता है. तो उसकी कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा. इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि कई क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से उनके खेल पर फर्क पड़ रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी पर है बीसीसीआई की नजर
बीसीसीआई की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुई है. जोकि हाइब्रिड मॉडल पर खेली जानी है. भारत अपने मुकाबलें दुबई में खेलेगी. जबकि बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेलते हुए नजर आएगी. पिछले साल ही भारत ने टी20 विश्व कप जीतकर 11 साल के बाद आईसीसी टूर्नांमेंट ट्रॉफी का सूखा खत्म हो गया.
रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पिछला साल मिला - जुला रहा है. मगर साल 2025 में वो एक कप्तान और खिलाड़ी के रुप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारतीय क्रिकेटरों की जेब होगी ढीली, BCCI ला रही ऐसी पेमेंट स्कीम जिससे रोहित और कोहली की सैलरी हो जाएगी कम!