डीएनए हिंदी: टेनिस में 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके चैंपियन खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) के घर नन्हा मेहमान आया है. स्पेन की मीडिया और फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के अनुसार, नडाल की पत्नी मारिया ने बेटे को जन्म दिया है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं लेकिन अब तक नडाल की टीम की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. स्पेनिश मीडिया ने शनिवार को टेनिस स्टार राफेल नडाल के पिता बनने की खबर दी है. अखबारों के अनुसार, नडाल की पत्नी मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो ने मालोर्का के प्राइवेट क्लिनिक में बेटे को जन्म दिया है.
पापा बने नडाल, घर आया नन्हा शहजादा
राफेल नडाल ने कुछ महीने पहले ही फैंस के साथ यह खुशी शेयर की थी और अब पता चला है कि उनकी पत्नी ने स्पेन के एक प्राइवेट क्लिनिक में बेटे को जन्म दिया है. नडाल पहली बार पिता बने हैं और बच्चे की जन्म की वजह से कुछ दिन पहले उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया था. रियल मैड्रिड ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है.
Congratulations to our dear honorary member @RafaelNadal and to María Perelló for the birth of their first child. We join you in sharing the happiness of this moment. All the best!
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) October 8, 2022
टेनिस के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार नडाल प्राइवेट पर्सन हैं और आम तौर पर उनका परिवार और पत्नी लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहते हैं. नडाल के मैच में कभी-कभी उनकी पत्नी मारिया उन्हें चीयर करने के लिए पहुंचती हैं.
यह भी पढ़ें: पंत के पीछे सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर बवाल शुरू
2019 में हुई थी शादी, 15 साल से थे रिलेशन में
राफेल नडाल और मारिया की शादी तीन साल पहले अक्टूबर 2019 में हुई थी लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप मं थे. दोनों साल 2005 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थो और लगभग 15 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी. मारिया ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्पोर्ट्स मार्केटर के तौर पर की थी और इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. हालांकि अब वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं और नडाल के फाउंडेशन का काम देखती हैं.
यह भी पढ़ें: बारिश न कर दे दूसरे वनडे का मजा किरकिरा और कैसी है धोनी के होमग्राउंड की पिच? जानें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टेनिस चैंपियन के घर गूंजी किलकारी, पहली बार पापा बने राफेल नडाल