साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जिसपर साउथ अफ्रीका ने 2 - 0 से कब्जा कर लिया. इसकी के साथ ही अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में अपना स्थान शिखर पर बनाए रखा है.

सीरीज का पहला मैच जीतते ही साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई. वही टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी इतिहास रच दिया. बतौर टेस्ट कप्तान अभी तक बावुमा को एक भी मैच में हार नहीं मिली है. अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बतौर कप्तान बावुमा को जीत मिलती है. तो वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के एक सीजन में बिना मैच हारे फाइनल जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. 

इतिहास रचने से 1 कदम दूर तेम्बा बावुमा

तेम्बा बावुमा ने जब से बतौर टेस्ट कप्तान टीम की कमान संभाली है. तब से उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 9 में से 8 टेस्ट में जीत मिली है. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ एक मैच में मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है.  

बिना टेस्ट मैच हारे सबसे ज्यादा मुकाबला जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग के नाम दर्ज है. जिन्होंने बिना मैच हारे 8 टेस्ट मैच जीते थे. अगर बावुमा WTC FINAL जीत जाते है. तो वो बिना टेस्ट मैच हारे सबसे ज्यादा मुकाबला जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा. 

ऑस्ट्रेलिया से होगा WTC FINAL 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 - 25 का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. पिछले लगातार 2 फाइनल से भारत इसकी हिस्सा रही है. मगर इस बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद वो फाइनल में जगह नहीं बना सकी. वही साउथ अफ्रीका ने पहली बार WTC FINAL में जगह बना पाई है. 

साउथ अफ्रीका की टीम ने पिछले कुछ आईसीसी इवेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. मगर वो उसे जीत नहीं पाए. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में अफ्रीका की टीम भारत से करीब मुकाबलें में हार गई थी. वही वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात मिली थी. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Temba Bavuma has NEVER lost a Test match as captain won 8 matches from 9 matchesone was draw
Short Title
unique record: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से एक कदम दूर Temba Bavuma
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Temba Bavuma
Date updated
Date published
Home Title

टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से एक कदम दूर Temba Bavuma, 148 साल के टेस्ट रिकॉर्ड को कर सकते है ध्वस्त

Word Count
381
Author Type
Author
SNIPS Summary
साउथ अफ्रीका के तेम्बा बावुमा को बतौर टेस्ट कप्तान अभी तक एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने 9 मैचों में से 8 मैचों में बावुमा की कप्तानी में जीत दर्ज की है. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.