डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल मुकाबले में कुल 7 विकेट चटकाए हैं, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला है. वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया ने कुल 4 बार सेमीफाइनल मुकाबले जीते हैं, जिसमें से दो बार खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं. वनडे क्रिकेट इतिहास में इन चार खिलाड़ियों ने का जादू चला रहा है. आइए जानते हैं कि वो कौनसी खिलाड़ी हैं. 

यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के लिए पीएम मोदी ने कही ये बात, भारतीय तेज गेंदबाज से मिला ये जवाब  

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने इतिहास में चौथी बार सेमीफाइनल मुकाबला जीता है. इस दौरान दो बार टीम ने खिताब जीते हैं. वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनव में मोहम्मद शमी ने अकेले दमपर टीम को जीत दिलवाई है. टीम ने एक के बाद एक कुल 7 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियवन भेजा है. उसके बाद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है. टीम इंडिया ने इस सेमीफाइनल को जीतने के साथ कुल चार बार सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया है. 

सेमीफाइनल में इन भारतीय खिलाड़ियों को चला जादू

टीम इंडिया ने सबसे पहला सेमीफाइनल मुकाबला साल 1983 में जीता था . इस दौरान सेमीफाइनल मुकाबले लाला अमरनाथ बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था. वहीं उसके बाद साल 2003 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जीता था. इसमें सौरव गांगुली ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया था. वहीं उसके बाद साल 2011 में भारत ने तीसरा सेमीफाइनल मुकाबला जीता था. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं इस मैच में सचिन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया था. वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया है. इस मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है. 

वर्ल्ड कप 2023 में इस दिन खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है. टीम इंडिया लगातार 10 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है. वहीं भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, इसमें जीतने वाली टीम फाइनल भारत से भिड़ंने वाली हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
team india wins world cup semifinal four times sachin tendulkar mohammad shami
Short Title
वर्ल्डकप इतिहास में 4 बार भारत जीता है सेमीफाइनल, इन मैचों में चला है इनका जादू
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
team india wins world cup semifinal four times sachin tendulkar mohammad shami
Caption

team india wins world cup semifinal four times sachin tendulkar mohammad shami

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्डकप इतिहास में 4 बार भारत जीता है सेमीफाइनल, इन मैचों में चला है इनका जादू

Word Count
449