भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2024 का अंत और 2025 की शुरुआत काफी निराशजनक रही है. दरअसल, 2024 में 26 दिसंबर को टीम ने ऑस्ट्रेलिया से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला, जिसमें टीम को हार मिली. वहीं 3 जनवरी 2025 से टीम इंडिया ने 5वां टेस्ट खेला. इसमें भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद भारत अब टेस्ट मैच कब और किसके साथ खेलेगा. आइए जानते हैं कि टीम का टेस्ट शेड्यूल कैसा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हारने के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया है. इसके साथ ही WTC का तीसरा चक्र खत्म हो गया है. अब जब भी टीम इंडिया टेस्ट खेलने उतरेगी, तो वो WTC का चौथा चक्र भी शुरू हो जाएगा, जो साल 2026-27 होगा.
कब और किस टीम के खिलाफ टेस्ट खेलेगा भारत?
आपको बता दें कि अगले 5 महीनों तक टीम इंडिया कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलेगी. अब टीम इंडिया सीधा जून में टेस्ट खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम को 5 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. WTC 2024-25 फाइनल के कुछ दिनों बाद इस सीरीज का आगाज होगा. इससे पहले टीम इंडिया साल 2021 में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 20 से 24 जून (हेडिंग्ले)
दूसरा टेस्ट- 2 से 6 जुलाई (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट- 10 से 14 जुलाई (लॉर्ड्स)
चौथा टेस्ट- 23 से 27 जुलाई (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई से 4 अगस्त (द ओवल).
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Jasprit Bumrah को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हुई खत्म, अब कब टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया? जानें भारतीय टीम का टेस्ट शेड्यूल