भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिंकू सिंह और समाजवार्दी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज का रिश्ता तय हो गया है. प्रिया के पिता केराकत से विधायक तूफानी सरोज इस बात को कन्फर्म किया है और ये भी बताया है कि दोनों की मंगनी लखनऊ में होगी. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
प्रिया सरोज के पिता ने किया कन्फर्म
एबीपी से फोन पर बात करते हुए प्रिया सरोज के पिता तुफान सरोज ने कहा, "दोनों परिवारों को रिश्ता मंजूर हैं और ये जोड़ी बहुत अच्छी है. रिंकू की फैमिली हमारी फैमिली से मिली. रिश्ते को लेकर हमने उन्हें मंजूरी दे दी है. प्रिया और रिंकू दोनों ही एक दूसरे से रिश्तो के लेकर तैयार है और दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. इसमे दोनों परिवारों को कोई दिक्कत नहीं है. रिंकू एक अच्छे क्रिकेटर हैं और हम उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "मेरी बेटी काफी पढ़ी-लिखी है और अब वो एक सांसद के रूप में अच्छा काम कर रही हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने भी उनकी खूब सराहना करते हैं." बता दें कि तूफान सरोज ने बता दिया है कि रिंकू प्रिया की शादी होना तय हो गया है और अब क्रिकेटर की जल्द शादी हो जाएगी.
कब होगी मंगनी
आपको बता दें कि प्रिया सरोज के पिता तूफान सरोज ने ये भी बताया है कि दोनों जल्द ही मंगनी होने वाली है. तूफान सरोज ने बताया कि संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद दोनों की सगाई होगी. इसके अलवा उन्होने ये भी बताया कि उन दोनों की सगाई लखनऊ में होगी.
यह भी पढ़ें- ग्रेग चैपल की तरह है Gautam Gambhir का कोचिंग करियर? दांव पर लगा भविष्य, फाइनल टेस्ट होगा चैंपियंस ट्रॉफी
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rinku Singh की SP सांसद प्रिया सरोज से लखनऊ में होगी सगाई, पिता ने किया कन्फर्म