डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 काफी अच्छा गया है, क्योंकि भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि टीम इंडिया को आईसीसी के दोनों ही बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं टीम इंडिया अब साल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन को कायम रखने की कोशिश करेगी. टीम को 2024 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जो जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इससे पहले आपको बताएंगे कि टीम इंडिया का 2024 में शेू्ड्यूल कैसा है और टीम को इस साल कितने टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबले खेलने हैं. आइए भारत के 2024 का पूरे शेड्यूल पर नजर डालते हैं. 

यह भी पढें- वनडे से भी डेविड वॉर्नर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, जानें कब खेलेंगे आखिरी मैच   

टीम इंडिया का अफ्रीका दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी, जहां टीम ने तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. उसके बाद टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला दिसंबर 2023 में ही होगा गया था, लेकिन टेस्ट सीरीज का आखिरी यानी दूसरा मैच जनवरी 2024 में खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका साल 2024 का अपना पहला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ 3 जनवरी को खेलेंगे. 

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 2024 जनवरी में भारत का दौरा करेगी, जहां टीम को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका से लौटने के एक हफ्ते के बाद ही भारतीय टीम को अफगानिस्तान के टी20 सीरीज में भिड़ना है, जो 11 जनवरी से होगी. 

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज

वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. टीम इंडिया घरेलु टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करने वाली है. दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो फरवरी से लेकर मार्च तक चलेगी.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

अफगानिस्तान और इंग्लैंड की सीरीज के बाद भारतीय टीम को अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है. 2024 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से खेला जाएगा, जो 30 जून तक चलेगा. 

श्रीलंका दौरे पर रवाना होगी टीम इंडिया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया जुलाई में श्रीलंका का दौरा करने वाली है. टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. 

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज

श्रीलंका दौरे के बाद भारत को बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जो अगस्त में खेली जाएगी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम साल 2024 भारत का दौरा करेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम होगी, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की भारत की ये आखिरी सीरीज होगी. 

ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी टीम इंडिया

साल 2024 के अंत में यानी नवंबर-दिसंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. हालांकि अभी ये पुष्ठि नहीं हुई है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितने टेस्ट मैच खेले जाएंगे. 

आईपीएल 2024 के लिए भी तैयार है भारतीय खिलाड़ी

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल के अलावा इस साल मार्च में आईपीएल 2024 भी खेला जाएगा. जहां कई भारतीय स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईपीएल 2024 में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे, जिससे वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन उनपर नजरे जमाए रहें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
team india schedule 2024 know indian cricket team test odi and t20i full list fixtures virat kohli rohitsharma
Short Title
टी20 वर्ल्ड कप समेत कुल 31 मुकाबले, साल 2024 में ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Cricket Team, Team India Schedule 2024
Caption

Indian Cricket Team, Team India Schedule 2024

Date updated
Date published
Home Title

टी20 वर्ल्ड कप समेत कुल 31 मुकाबले, साल 2024 में ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल 

Word Count
629