डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया विश्वकप से पहले अपना आखिरी सीरीज खेलने भारत आ रही है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबलो से उन दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है जो वर्ल्डकप खेलने वाले हैं. हालंकि ज्यादातर वही टीम है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी और वर्ल्डकप से पहले इस सीरीज में भारत की परिस्थितियों में ढलना चाहेगी. दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि दोनों टीमें वनडे वर्ल्डकप 2023 में अपने अभियान का आगाझ एक दूसरे के खिलाफ ही करेंगी. ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया इस समय दुनिया तीसरे नंबर की टीम है तो भारत दूसरे स्थान पर है. चेन्नई में खेले जाने वाले वर्ल्डकप के मुकाबले से पहले दोनों टीमों के पास दुनिया की नंबर वन टीम बनने का मौका है.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को रौंदने के बाद अब आयरलैंड से टकराएगी इंग्लैंड, जानें भारत में कहां देखें लाइव मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज को जो भी टीम जीतगी वह दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी. पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है. दूसरा मुकाबला इंदौर और तीसरा राजकोट में खेला जाएगा. आपको बता दें कि भारतीय टीम 115 अंक के साथ इस समया दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 113 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान के भी 115 अंक हैं लेकिन उनके 115 अंक सिर्फ 27 मैचों से आए हैं इसलिए वे नंबर वन पर हैं हालांकि वर्ल्डकप से पहले उन्हें कोई मैच नहीं खेलना है. इसलिए उनका पहला स्थान छिनना पक्का है.
IND vs AUS ODI Series 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
IND vs AUS ODI Series 2023 के लिए भारत
रोहित शर्मा (कप्तान) (तीसरे वनडे के लिए), हार्दिक पंड्या (तीसरे वनडे के लिए), विराट कोहली (तीसरे वनडे के लिए), अक्षर पटेल (तीसरे वनडे के लिए), कुलदीप यादव (तीसरे वनडे के लिए), केएल राहुल (पहले दो वनडे के लिए कप्तान, तीसरे में बतौर विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (तीनों वनडे), ऋतुराज गायकवाड़ (पहले दो वनडे), शुभमन गिल (तीनों वनडे) , श्रेयस अय्यर (तीनों वनडे), सूर्यकुमार यादव (तीनों वनडे), तिलक वर्मा (पहले दो वनडे), ईशान किशन (तीनों वनडे), शार्दुल ठाकुर (तीनों वनडे), वाशिंगटन सुंदर (पहले दो वनडे), आर अश्विन (पहले दो वनडे), जसप्रीत बुमराह (तीनों वनडे), मोहम्मद शमी (तीनों वनडे) और मोहम्मद सिराज (तीनों वनडे).
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान से छिन जाएगा नंबर 1 का ताज, भारत और ऑस्ट्रेलिया दावेदार