भारतीय टीम को टी20 वर्ल्डकप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलना है. यह मैच न्यूयोर्क में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम को कितने अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं और कब कब मैदान पर उतरना है, इसकी हम पूरी जानकारी दे रहे हैं. 2022 टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में बुरी तरह हारकर बाहर होने वाली टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. उम्मीद है कि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में 29 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: पिता की हुई मौत, खुद को ब्लड कैंसर, पढ़ें खिलाड़ी से कोच तक रह चुके क्रिकेटर की दर्दभरी दास्तां
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्डकप से पहले सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बचे हुए तीनों मैच इस दौरान खेलने हैं. तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा. सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में 23 फरवरी से शुरू होगा, जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्डकप 2024 में भारत के मैच
5 जून 2024, भारत बनाम आयरलैंड
9 जून 2024, भारत बनाम पाकिस्तान
12 जून 2024, भारत बनाम यूएसए
15 जून 2024, भारत बनाम कनाडा
19 जून से खेले जाएंगे सुपर 8 के मुकाबले
इसके बाद 19 जून से 24 जून तक सुपर 8 के मैच खेले जाएंगे. सभी 4 ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद सुपर 8 में सभी टीमों को 3-3 मैच खेलने होंगे. सुपर 8 में भी दो ग्रुप होंगे. और दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो-दों टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को गुयाना और दूसरा त्रिनदाद में 27 जून को खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टी20 वर्ल्डकप से पहले किन टीमों के खिलाफ खेलेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल